Best Mileage Bike: शहर में चलाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं ये बाइक, 60-70 kmpl का देती हैं माइलेज
Written By: तनुजा यादव
Fri, May 12, 2023 03:42 PM IST
Best Mileage Bike 2023: आज के दौर में 4-व्हीलर के लिए एक बार भले ही सोचा जा सकता है लेकिन टू-व्हीलर (2-Wheeler) तो काफी ज्यादा जरूरी हो चुका है. अगर अपने ही शहर में गाड़ी घूमानी है, घर से ऑफिस या ऑफिस से घर जाना है और रोजमर्रा के काम करने हैं तो टू-व्हीलर सेगमेंट में बाइक बढ़िया ऑप्शन्स रहते हैं. अगर आप भी बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम 5 ऐसी बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती हैं. बेस्ट माइलेज बाइक की लिस्ट में Hero Splender Plus, TVS Raider, Bajaj Platina 100, TVS Sport और Honda SP 125 शामिल है.
1/5
Hero Splender Plus
ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर बाइक में से एक है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 78,251 रुपए है. ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बाइक में एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन है. बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है. बाइक में 9.8 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी है.
2/5
TVS Raider
TRENDING NOW
3/5
Bajaj Platina 100
4/5
TVS Sport
दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,050 रुपए है. बाइक में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, फ्यूल इंजेक्शन और एयर कूल्ड 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है. ये बाइक 69 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है. कंपनी ने 7 कलर वेरिएंट्स में बाइक लॉन्च की थी. ट्रांसमिशन की बात करें तो बाइक में 4 मेश मिलते हैं. बाइक में 10 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी मिलती है.
5/5