6 एयरबैग से लैस कारों के ये मॉडल जानते हैं आप! खरीदने से पहले देखें लुक और जानें क्या हैं इनके सेफ्टी फीचर्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 06, 2022 05:51 PM IST
6 Airbags cars in India: कार तो आप कोई भी खरीद सकते हैं लेकिन एक सुरक्षित कार खरीदने में ज्यादा समझदारी है. क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले जरूरी है. कार में पैसेंजर की सुरक्षा में एयरबैग बड़ी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में कार में पर्याप्त एयरबैग का रहना जरूरी है. भारत में ज्यादातर कारों में 6 एयरबैग नहीं हैं. मीडियम बजट में भी हालांकि मार्केट में कुछ कारें हैं जिन्हें 6 एयरबैग (6 Airbags cars) के साथ उपलब्ध हैं. यह कार काफी हद तक आपकी सुरक्षा करने में सक्षम साबित हो सकते हैं.
1/5
Kia Carens
कार का सुरक्षित होना बेहद जरूरी है. सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग से लैस कार किआ कैरेंस (Kia Carens) एक मॉडल है. इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है. इस कार में बाकी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 6 एयरबैग के अलावा, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, हाई असिस्ट कंट्रोल, डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, हाईलाइन टीपीएमएस, रीयर पार्किंग सेंसर्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है.
2/5
Hyundai Venue
मिडियम बजट में 6 एयरबैग वाली कारों में कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue भी शुमार है. इसमें पॉकेट-फ्रेंडली प्राइस टैग के साथ 6 एयरबैग लगे हैं. हां, इसके लिए आपको कम से कम SX (O) वेरिएंट खरीदना पड़ सकता है. छह एयरबैग वाली वेन्यू (Hyundai Venue) की कीमत ₹ 11,92,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. SX (O) वेरिएंट में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट (रियर), ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, हेडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, हाई स्पीड अलर्ट सहित कई फीचर्स मिलते हैं.
TRENDING NOW
3/5
Hyundai Verna
कोरियाई कंपनी की सेडान कार Hyundai Verna भी 6 एयरबैग से लैस कार है. कंपनी Hyundai Verna SX (O) मॉडल में 6 एयरबैग ऑफर कर रही है.6 एयरबैग वाली Hyundai Verna की एक्सशोरूम कीमत फिलहाल कम से कम 13,08,600 रुपये है. इस कार में भी सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल,व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, बर्गलर अलार्म, डुअल हॉर्न, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर सहित कई फीचर्स मिलेंगे.
4/5
Hyundai i20
Hyundai i20 एक प्रीमियम हैचबैक है और 6 एयरबैग के साथ आप इसे खरीद सकते हैं. हां, 6 एयरबैग वाले वेरिएंट एस्टा (ओ) 9,58,500 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत है. इसके बाद के वेरिएंट में पसंद आप खुद कर सकते हैं जिनमें 6 एयरबैग मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई फीचर्स हैं.
5/5