ये 5 कारें NCAP के सेफ्टी स्टैंडर्ड पर हुईं फिसड्डी, खरीदने से पहले चेक कर लें डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Apr 07, 2023 02:51 PM IST
Safety Standard of These Car in India: हाल ही में Global NCAP रेटिंग एजेंसी ने देश में सबसे सुरक्षित और सबसे असुरक्षित कार की लिस्ट जारी की थी. इस रेटिंग लिस्ट में जिन कार को सबसे सुरक्षित कार का दर्जा दिया गया था, उसमें Skoda की Slavia, Kushaq और Volkswagen की Taigun और Virtus है. लेकिन जिन कार को सबसे कम सेफ्टी रेटिंग मिली, उसमें मारुति की ऑल्टो K10, WagonR, S-Presso, Swift और Ignis हैं. ये वो 5 कार हैं, जिन्हें ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने सबसे कम सेफ्टी रेटिंग स्टार दिए हैं. अगर आप गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले चेक कर लें इन गाड़ियों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?
1/5
Maruti Alto K10
ग्लोबल एनकैप ने इस गाड़ी को 2 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी है. दिल्ली में इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है. कार में 5 लोगों की कैपिसिटी है. कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है और ये 5500 rpm पर 49 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 3500 rpm पर 89 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 27 लीटर की है.
2/5
Maruti WagonR
TRENDING NOW
3/5
Maruti S-Presso
4/5