2022 Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत में दूसरी ये कारें जानते हैं आप? ऑल्टो को देंगी कड़ी टक्कर
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Aug 19, 2022 02:50 PM IST
2022 Maruti Suzuki Alto K10: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ऊपर रहने वाली कार ऑल्टो के 10 का 2022 मॉडल (2022 Maruti Suzuki Alto K10) मार्केट में आ चुका है. कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है. लेकिन इसी बजट के आसपास पहले से मौजूद कुछ कारें हैं जो नई ऑल्टो के10 को कड़ी टक्कर दे सकती है. इन कारों के बीच कीमत से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक तेजी मुकाबला है. आइए हम यहां ऐसी ही कुछ कारों की बात करते हैं जो नई 2022 Alto K10 को चुनौती देंगी.
1/4
2022 Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी की बेहद पॉपुलर कार ऑल्टो के10 का 2022 मॉडल (2022 Maruti Suzuki Alto K10) पहले के मुकाबले नए डिजाइन, लुक, फीचर्स और कई बदलाव के साथ लॉन्च हुआ है. कार में नेक्स्ट जेनरेशन का के-सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन लगा है. जो 49kw का पावर देता है और 89nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार का माइलेज 24.39-24.90 किलोमीटर प्रति लीटर है. कार में 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं.
2/4
Hyundai SANTRO
कोरियाई ऑटो कंपनी Hyundai की कार SANTRO मारुति की 2022 ऑल्टो के 10 को कड़ी टक्कर देगी. Hyundai SANTRO की एक्सशोरूम कीमत 4,89,700 रुपये हैं. यह कार आप CNG के साथ भी खरीद सकते हैं. कार में 1.1 l Epsilon Mpi (BS6) इंजन लगा है. यह कार 50.7 kW (69 PS) / 5 500 r/min का मैक्सिमम पावर देता है और 99 Nm (10.1 kgm) / 4 500 r/min का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रीयर पार्किंग सेंसर सहित कई फीचर्स मौजूद हैं.
TRENDING NOW
3/4
Renault KWID
रेनॉ की कार क्विड (Renault KWID) भी 2022 ऑल्टो के 10 को कड़ी टक्कर देने का दम रखती है. यह कार भी ऑल्टो के बजट के आस-पास की है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत 4,64,400 लाख रुपये है. कार में 800cc क्षमता का इंजन लगा है. New Renault KWID का इंजन 54PS का पावर देता है और 72Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में भी डुअल एयरबैग, ABS & EBD,सीट बेल्ट रिमाइंडर सहित कई फीचर्स मौजूद हैं.
4/4