HERO की इस बाइक पर यहां मिल रहा 7000 रुपये का कैशबैक, ऐसे करें खरीदारी
Paytm: ऑनलाइन कंपनी पेटीएम मॉल (Paytm mall) अपने प्लेटफॉर्म पर Hero Motocorp Xpulse 200T बाइक की खरीदारी पर 7000 रुपये का पेटीएम कैशबैक (Paytm Cashback) दे रहा है.
अगर आप बाइक खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास पूरे 7000 रुपये बचाने का शानदार मौका है. ऑनलाइन कंपनी पेटीएम मॉल (Paytm mall) अपने प्लेटफॉर्म पर Hero Motocorp Xpulse 200T बाइक की खरीदारी पर 7000 रुपये का पेटीएम कैशबैक (Paytm Cashback) दे रहा है. पेटीएम मॉल की बेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बाइक की कीमत 93000 रुपये से लेकर 104500 रुपये तक है. यह अलग-अलग वेरिएंट की बाइक के मुताबिक कीमतें हैं. इनमें किसी भी वेरिएंट पर आप 7000 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं.
ऐसे ले ऑफर का फायदा
इसके लिए आपको पेटीएम मॉल की वेबसाइट या ऐप पर विजिट करना होता है. अपने राज्य का चुनाव करें. यहां आपको अपनी पसंद की Hero Xpulse 200T बाइक चुननी होती है. अब जब आप बाइक के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको यहां एक प्रोमोकोड AUTOEC7000 का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट करना होता है. जैसे ही आप पेमेंट करेंगे, 7000 रुपये का कैशबैक आपके पेटीएम अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है.
बाइक का इंजन
हालांकि इस बाइक की उपलब्धता अलग-अलग शहरों में मौजूद डीलर पर निर्भर करता है. इसलिए पहले बाइक की उपलब्धता जरूर देख लें. बता दें, Hero Xpulse 200T बाइक में Air cooled, 4 Stroke 2 Valve Single cylinder OHC इंजन लगा है. इसमें 199.6 सीसी का इंजन है जो 13.5किलोवाट पावर देता है और 17.1 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन है.