Passenger vehicle sales: त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते देश में पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger vehicle) की थोक बिक्री (Passenger vehicle) अक्टूबर 2022 में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 2,91,113 यूनिट पर पहुंच गई. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते यह ग्रोथ देखी गई है. भाषा की खबर के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में 2,26,353 पैसेंजर वाहनों (passenger vehicle sales October 2022) की डीलरों को सप्लाई कराई गई थी. वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी अक्टूबर, 2022 में दो प्रतिशत बढ़कर 15,77,694 यूनिट हो गई.

मांग में ग्रोथ और अच्छी बाजार धारणा ने की मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान मांग में ग्रोथ और बाजार धारणा अच्छी होने से अक्टूबर में बिक्री भी अच्छी रही, विशेषकर यात्री वाहनों (passenger vehicle sales October 2022)की. उन्होंने बताया कि ऊंची महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने ग्रामीण बाजार को को ज्यादा प्रभावित किया है इसलिए दो पहिया गाड़ियों की कैटेगरी में मामूली बढ़ोतरी रही. पिछले महीने तिपहिया वाहनों (Three Wheeler) की बिक्री( passenger vehicles sales SIAM) बढ़कर 54,154 यूनिट हो गई.

स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री

पैसेंजर व्हीकल्स, थ्री व्हीलर और टू व्हीलर की कुल बिक्री मिलाकर पिछले महीने 19,23,032 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2021 की 18,10,856 यूनिट की तुलना में छह फीसदी ज्यादा है. स्कूटर की बिक्री में भी तेजी देखी गई है. अक्टूबर 2022 के दौरान कुल 5,12,761 यूनिट स्कूटर की बिक्री हुई, जबकि, अक्टूबर 2021 में बिक्री 4,79,459 यूनिट की रही थी. हालांकि मोटरसाइकिल की बिक्री में मामूली बढ़त ही रही. अक्टूबर 2022 के दौरान कुल 10,20,295 यूनिट स्कूटर की बिक्री हुई, जबकि, अक्टूबर 2021 में बिक्री 10,17,874 यूनिट की रही थी.

अप्रैल से अक्टूबर के बीच की घरेलू बिक्री

सियाम (SIAM)के मुताबिक, अप्रैल से अक्टूबर 2022 के बीच बिक्री पर नजर डालें तो पैसेंजर कार (passenger vehicle sales October 2022) की कुल घरेलू बिक्री 10,20,880 यूनिट रही, जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2021 के बीच बिक्री 7,84,959 यूनिट रही थी. इसी तरह यूटिलिटी व्हीकल की कुल बिक्री अप्रैल से अक्टूबर 2022 के बीच 11,23,710 यूनिट रही, जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2021 के दौरान 7,65,803 यूनिट रही.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें