आपके पास भी है Kia की ये कार? कंपनी ने वापस मंगाई 30000 गाड़ियां, बताई ये वजह
Kia Carens Recall: ऑटो कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने एक बयान में कहा कि सितंबर, 2022 और फरवरी, 2023 के बीच मैन्युफैक्चर्ड कारेंस (Carens) मॉडल की कुल 30,297 कारों को वापस मंगाया जा रहा है.
Kia Carens Recall: ऑटो कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने अपने कारेंस मॉडल (Kia Carens) की 30,000 से अधिक यूनिट्स को सॉफ्टवेयर ‘अपडेट’ के लिए वापस मंगाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सितंबर, 2022 और फरवरी, 2023 के बीच मैन्युफैक्चर्ड कारेंस (Carens) मॉडल की कुल 30,297 कारों को वापस मंगाया जा रहा है.
फ्री में होगा सॉफ्टवेयर अपडेट
कंपनी ने कहा कि फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए वापस मंगाने का फैसला किया गया है. किआ (Kia) ने कहा कि इस प्रक्रिया में ग्राहकों को होने वाली असुविधा को कम-से-कम रखने पर उसका पूरा ध्यान रहेगा.
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन
इस 7 सीटर एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. किआ कारेंस (Kia Carens) में सेफ्टी के जबरदस्त फीचर्स हैं. इसमें 10 हाई सेक्योरिटी पैकेज है. कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.
एडवांस फीचर्स हैं मौजूद
कार में 10.25 इंच एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम लगा है. पीछे वाली सीट में एक बटन दबाने से सीट दो बार अपने आप फोल्ड हो जाती है. कार का व्हील बेस बहुत लंबा है. इसकी लंबाई 2780mm है. इसमें Bose का साउंड सिस्टम लगा है, जिसमें कुल 8 स्पीकर लगे हैं. भारतीय मौसम के मुताबिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट लगी है. कार में आपको चार्जिंग पोर्ट्स, फर्स्ट रो कूलिंग कप होल्डर, 50-5-स्प्लिट थर्ड रो कार में मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें