कंपनी के खर्चे पर घूमनी है OLA Future Factory? 10 लकी लोगों को मिलेगा मौका, जानें कैसे
OLA Future Factory: OLA Electric अपना 4 लाख वां OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोलआउट कर रही है. इस सिलसिले में कंपनी ने एक कॉन्टेस्ट रखा है, जिसके जरिए 10 लकी कम्यूनिटी मेंबर्स को कंपनी की ओर से बड़ा गिफ्ट दिया जाएगा.
OLA Future Factory: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) बहुत जल्द अपना 400000वां OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रोलआउट करने वाली है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि OLA Electric अपना 4 लाख वां OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोलआउट कर रही है. इस सिलसिले में कंपनी ने एक कॉन्टेस्ट रखा है, जिसके जरिए 10 लकी कम्यूनिटी मेंबर्स को कंपनी की ओर से बड़ा गिफ्ट दिया जाएगा. कंपनी ने एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि कंपनी 4 लाखवां इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पेश करते समय एक बड़ा इवेंट करने वाली है. जिसके तहत लकी लोगों को बड़ा गिफ्ट मिलेगा.
OLA Future Factory की विजिट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कॉन्टेस्ट में 10 लकी लोगों OLA की फ्यूचर फैक्टरी विजिट करने का मौका मिलेगा. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पूरा खर्चा कंपनी की ओर से होगा. इसके लिए आप लोगों को एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा.
OLA ने रखा ये 400kOlaS1 Contest
कंपनी ने पोस्ट लिखते हुए बताया कि इवेंट के लिए कैची या स्लोगन टाइप लाइन लिखकर उसे कमेंट बॉक्स में बताएं. 10 लकी लोगों को OLA Future Factory की पेड ट्रिप मिलेगी. कंपनी ने बताया कि इस माइस्टोन इवेंट को लाइव देखने के लिए इस ट्रिप को फ्री में अवेल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा. बता दें कि आज रात (19 दिसंबर) 10 बजे तक ये कॉन्टेस्ट खत्म हो जाएगा.
नवंबर में कंपनी ने बेचे 30000 यूनिट्स
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल नवंबर में कंपनी ने 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है, जो अपने आप में पहली बार है. कंपनी ने जब से इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने शुरू किए हैं, तब से लेकर अबतक कंपनी ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है. ये कंपनी की सेल्स के मोर्चे पर सबसे बड़ा आंकड़ा है. कंपनी ने नवंबर में अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. वाहन डाटा के मुताबिक, नवंबर महीने में कंपनी ने 30000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन किया है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 EV
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें OLA S1 Pro, OLA S1 Air, OLA S1X+, OLA S1X (3kwh) और OLA S1x(2kwh) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इसमें Ola S1 Pro and S1 Air को लोगों से सबसे ज्यादा डिमांड मिली है. यहां नीचे इन पांचों स्कूटर की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
- OLA S1 Pro की कीमत - ₹1,47,499
- OLA S1 Air की कीमत - ₹1,19,999
- OLA S1X+ की कीमत - ₹1,09,999
- OLA S1X (3kwh) की कीमत - ₹99,999
- OLA S1x(2kwh) की कीमत - ₹89,999