OLA इलेक्ट्रिक का बड़ा बिजनेस प्लान, कंपनी अपने विस्तार के लिए जुटा रही 300 मिलियन डॉलर
OLA Electric: ओला इलेक्ट्रिक बहुत जल्द 300 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 24 अरब रुपए जुटाने वाली है. कंपनी ये रकम अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जुटाएगी.
OLA Electric: ई-व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र कंपनी ओला इलेक्ट्रिक बहुत जल्द 300 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 24 अरब रुपए जुटाने वाली है. कंपनी ये रकम अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जुटाएगी. कंपनी के एक सूत्र के मुताबिक, 300 मिलियन डॉलर के जरिए कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी और दूसरे कॉरपोरेट जरूरतों को भी पूरा करेगी. बता दें कि कंपनी ये फ्रेश राउंड फंडरेजिंग कर रही है और इस बीच उम्मीद लगाई जा रही है कि ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही इस डील को पूरा कर लेगी और इसका फायदा भी कंपनी को जल्द मिलेगा.
गोल्डमैन सैश मैनेज करेगा फंड
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ही कंपनी के इस फंड को मैनेज करेगा. इसके अलावा ये फंड मौजूदा ग्लोबल इन्वेस्टर्स और सॉवरेन फंड्स से ही लिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारतीय EV इंडस्ट्री में ओला का बड़ा योगदान
बता दें कि कंपनी का सालाना रेवेन्यू रन रेट 1 बिलियन डॉलर के करीब है. ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने एक ही साल में अपने दमदार स्कूटर OLA S1 और OLA S1 Pro के डिलिवरी शुरू करके वॉल्यूम और रेवेन्यू में लीडरशिप हासिल की है.
टेक्नोलॉजी पर भी काम करेगी कंपनी
कंपनी अपने कोर टेक्नोलॉजी जैसे सेल मैन्यूफैक्चरिंग को डेवलेप करने पर भी काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी अपने टू-व्हीलर और फोर व्हीलर सेगमेंट जैसे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी बढ़ाने पर काम कर रही है
हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया है. इस एमओयू के जरिए कंपनी तमिलनाडु के कृष्णनगिरी में एक सिंगल लोकेशन दुनिया का सबसे बड़ा ईवी हब (EV Hub) बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है. इसमें कंपनी का सेल फैक्टरी, फोर व्हीलर फैक्टरी और सप्लायर इकोसिस्टम को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा कंपनी अपने टू व्हीलर बिजनेस को भी बढ़ाने वाली है.