OLA Electric Scooter Sales: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने दशहरे और नवरात्रि पर जबरदस्त सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से एक पोस्ट किया. भाविश अग्रवाल ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि इस नवरात्रि और दशहरे कंपनी ने हर 10 सेकंड में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचा है. बता दें कि हाल ही में OLA Electric ने अपना सबसे सस्ता और अफोर्डेबल OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी उतारा था. कंपनी को इस फेस्टिव सीजन काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. भाविश अग्रवाल ने इस नवरात्रि और दशहरे पर कंपनी की सेल्स के बारे में जानकारी दी. 

बीते साल के मुकाबले 2.5 गुना हुई सेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि इस नवरात्रि और दशहरे के मौके पर कंपनी ने हर 10 सेकंड में एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है. भाविश अग्रवाल ने बताया कि बीते साल के मुकाबले इस बार लगभग 2.5 गुना ज्यादा सेल्स हुई है. कंपनी को सेल्स के मामले में नवरात्रि और दशहरे के मौके पर जबरदस्त फायदा मिला है. 

OLA के पोर्टफोलियो में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें OLA S1 Pro, OLA S1 Air और OLA S1X शामिल है. इन तीनों में से सबसे महंगा OLA S1 Pro है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब है. इसके अलावा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1X है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 90000 से भी कम है. 

OLA S1 Pro

कीमत - ₹1,47,499

बैटरी पैक - 4 kwh

रेंज - 195 km

टॉप स्पीड - 120 kmph

OLA S1 Air

कीमत - ₹1,19,999

बैटरी पैक - 3 kwh

रेंज - 151 km

टॉप स्पीड - 90 kmph

OLA S1X

कीमत - ₹89,999

बैटरी पैक - 2 & 3 kwh

रेंज - 151 km

टॉप स्पीड - 90 kmph

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें