OLA Electric Scooter Sales: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी OLA Electric ने सेल्स के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल नवंबर में कंपनी ने 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है, जो अपने आप में पहली बार है. कंपनी ने जब से इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने शुरू किए हैं, तब से लेकर अबतक कंपनी ने 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच दिया है. ये कंपनी की सेल्स के मोर्चे पर सबसे बड़ा आंकड़ा है. कंपनी ने नवंबर में अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. वाहन डाटा के मुताबिक, नवंबर महीने में कंपनी ने 30000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का रजिस्ट्रेशन किया है. 

OLA का धमाल जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि नवंबर में कुल 30000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए, जो महीने दर महीने 30 फीसदी की तेजी है. इतना ही नहीं, पिछले साल के मुकाबले ये 82 फीसदी की तेजी है. बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कंपनी 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ डोमिनेट करती है. 

इस रिकॉर्ड तोड़ सेल्स पर कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर का कहना है कि हमने हमेशा कस्टमर की च्वाइस को तवज्जो दी है. उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर में भी इस तरह के ट्रेंड की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि इस साल नए हाई पर क्लोजिंग होगी. 

कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 EV

बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें OLA S1 Pro, OLA S1 Air, OLA S1X+, OLA S1X (3kwh) और OLA S1x(2kwh) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इसमें Ola S1 Pro and S1 Air को लोगों से सबसे ज्यादा डिमांड मिली है. यहां नीचे इन पांचों स्कूटर की कीमत की जानकारी ले सकते हैं. 

  • OLA S1 Pro की कीमत - ₹1,47,499 
  • OLA S1 Air की कीमत - ₹1,19,999
  • OLA S1X+ की कीमत - ₹1,09,999
  • OLA S1X (3kwh) की कीमत - ₹99,999
  • OLA S1x(2kwh) की कीमत - ₹89,999