OLA की सेल्स के आगे दूसरी ईवी कंपनियां फेल! अप्रैल में बेचे इतने स्कूटर, जानिए कितना हुआ मार्केट शेयर
OLA Electric Sales in April: कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल में फिर से तीस हजार से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. बता दें कि कंपनी ने मार्केट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की है.
OLA Electric Sales in April: इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर सेल्स के आंकड़ों में सबसे आगे है. अप्रैल महीने के लिए सेल्स का आंकड़ा आ गया है. कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल में फिर से तीस हजार से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. बता दें कि कंपनी ने मार्केट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का मार्केट शेयर अब 50 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है. इसका मतलब ये है कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के आसपास कोई नहीं है.
अप्रैल में बेचे इतने यूनिट्स
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अप्रैल महीने में 34000 यूनिट्स को बेचा है. सरकार के वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) के अनुसार कंपनी ने अप्रैल में 34000 यूनिट्स को बेचा. इस सेल्स के साथ कंपनी का मार्केट शेयर 52 फीसदी हो गया है. ये आंकड़ा अप्रैल 2024 का है.
कंपनी ने सस्ते किए अपने स्कूटर
OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999
OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999
OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999
OLA S1 Air - ₹1,04,999
OLA S1 Pro - ₹1,29,999
कोच्चि में खोला एक नया सेंटर
कंपनी ने केरल के कोच्चि में अपना 500वां सर्विस सेंटर खोला है. बता दें कि कंपनी तेज रफ्तार के साथ देश में अपना सर्विस सेंटर का नेटवर्क बढ़ा रही है. इसी सिलसिले में कंपनी ने अब 500वां सर्विस सेंटर खोला है. ये सर्विस सेंटर कंपनी का केरल में सबसे बड़ा सर्विस सेंटर है.
ओला का लक्ष्य पूरे भारत में अपने बढ़ते समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरे देश में अपनी सेवा का विस्तार करना है. ये केंद्र बिक्री के बाद और सेवा से संबंधित सभी अनुरोधों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करते हैं.