15 दिन में 75,000 बुकिंग्स; ऐसा क्या है OLA के इन 5 स्कूटर में? इन वजहों से लोग हो रहे दीवाने
OLA Electric S1 Lineup Scooter: ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर कस्टमर को इतने पसंद आ रहे हैं कि S1 लाइनअप के सभी 5 स्कूटर को अभी तक 75000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. मात्र 15 दिन में 75000 बुकिंग आ चुकी हैं.
OLA S1 लाइनअप में 5 स्कूटर
OLA S1 लाइनअप में 5 स्कूटर
OLA Electric S1 Lineup Scooter: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे. ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर कस्टमर को इतने पसंद आ रहे हैं कि S1 लाइनअप के सभी 5 स्कूटर को अभी तक 75000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. मात्र 15 दिन में 75000 बुकिंग आ चुकी हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में अब 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, इसमें OLA S1 Pro (Gen 2), OLA S1 Air, OLA S1X+ (3kwh), OLA S1X (3kwh) और OLA S1X (2kwh) शामिल हैं. कंपनी ने इन पांचों स्कूटर की रेंज 90 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक रखी है.
OLA S1X कंपनी का सबसे सस्ता स्कूटर
बता दें कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1x है. अगर ICE स्कूटर की तुलना इस स्कूटर से करें तो कस्टमर हर महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए 2600 रुपए और सालाना 30 हजार रुपए बचा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस सेविंग्स के चलते कस्टमर तीन साल में स्कूटर की लागत को वसूल सकते हैं.
India, your favourite ride has arrived.
— Ola Electric (@OlaElectric) August 30, 2023
And it’s up for anything.#OlaS1Air #EndICEage pic.twitter.com/NqRRmoEWPH
इसी तरह अगर आप OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो 1900 रुपए प्रति माह और सालाना 23000 रुपए बचा सकते हैं और OLA S1 Pro वाले कस्टमर हर महीने 1100 रुपए और सालाना 13000 रुपए बचा सकते हैं. हालांकि ये कैलकुलेशन औसतन 30 किलोमीटर के कम्यूट पर आधारित है.
OLA S1X में क्या है खास और कितनी है कीमत
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने इस स्कूटर को 3 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसमें OLA S1X+ शामिल है, जो 3kwh की बैटरी के साथ आता है और OLA S1X में ग्राहकों को 2kwh और 3kwh का ऑप्शन मिलता है. ये तीनों स्कूटर हर उम्र और मूड के लोगों को पसंद आएंगे. S1 X+ और S1 X (3kWh) में पावरफुल 6 किलोवॉट की मोटर, 3kwh की बैटरी मिलती है. ये दोनों स्कूटर 151 किलोमीटर की रेंज देती गै और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा S1 X (2kWh) में भी 6 किलोवॉट की मोटर है लेकिन 2kwh की बैटरी मिलती है. इस स्कूटर की टॉप रेंज 91 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
S1 X+ की कीमत 1.09 लाख रुपए है और इस स्कूटर की डिलिवरी अगले महीने से शुरू हो जाएंगी. S1 X (3kWh) की कीमत 99,999 रुपए और S1 X (2kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपए है.
OLA S1 Pro और OLA S1 Air
OLA S1X+, OLA S1x के अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में OLA S1 Pro (Gen2) और OLA S1 Air स्कूटर भी शामिल हैं. OLA S1 Pro की कीमत 1.47 लाख रुपए है. इसकी टॉप स्पीड 120km/h है और 195 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज है. इसके अलावा OLA S1 Air की टॉप स्पीड 90km/h और 151 किलोमीटर की टॉप रेंज है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.19 लाख रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:33 AM IST