OLA Electric New Launch: कंपनी ने अनवील की देश की पहली Electric Bike, मिला नया स्कूटर और MoveOS 4 भी
OLA Electric New Launches: ओला इलेक्ट्रिक ने फाइनली अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसके अलावा कंपनी ने एक और नया स्कूटर भी लॉन्च किया है.
OLA Electric New Launches: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी सिलसिले में पेट्रोल इंजन और प्रदूषण से भी देश को आजादी देने के लिए दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric ने आज अपनी और देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Roadster, Cruiser और Adventure वेरिएंट में अपनी पहली बाइक को अनवील कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की है. इसके अलावा कंपनी ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 X लॉन्च किया है और साथ में MoveOS 4 सॉफ्टवेयर को भी लॉन्च कर दिया है.
कंपनी ने पेश किया नया स्कूटर
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने EndICEAge के नाम से एक इवेंट का आयोजन किया. इस दौरान कंपनी ने एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया. इस स्कूटर का नाम है OLA S1 X. S1 Air के बाद अब ये कपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए है लेकिन 21 अगस्त तक यहां 20000 रुपए की छूट मिल रही है.
इसके अलावा इस स्कूटर की बुकिंग आज यानी कि 15 अगस्त से शुरू हो गई है और दिसंबर से इस स्कूटर की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. बता दें कि 21 अगस्त के बाद OLA S1 X को खरीदने पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा.
पहली इलेक्ट्रिक बाइक की अनवील
इसके अलावा कंपनी ने अपनी और देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भी अनवील कर दिया है. कंपनी ने 3 ऑप्शन यानी कि Roadster, Cruiser और Adventure वेरिएंट के साथ 3 इलेक्ट्रिक बाइक उतारी हैं. इसके अलावा कंपनी ने Diamond Head नाम से एक सुपरबाइक को भी अनवील किया है. हालांकि इन बाइक को लेकर ज्यादा जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.
MoveOS 4 सॉफ्टवेयर किया लॉन्च
कंपनी ने बाइक और स्कूटर के अलावा अपने सबसे बड़ा और मोस्ट अवेटेड अपडेट भी जारी किया. कंपनी ने MoveOS 4 पेश किया. ये नया सॉफ्टवेयर अपडेट है, इसके बाद कंपनी के सभी नए स्कूटर्स में टेक्नोलॉजी और फीचर्स बढ़ जाएंगे. इस सॉफ्टवेयर से स्कूटर की रेंज बढ़ जाएगी. स्कूटर को ढूंढने में आसानी हो जाएगी. इसके अलावा और भी कई फीचर्स हैं, जिनका फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें