देश की दिग्गज ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने देश में अपना फुटप्रिंट बढ़ाने और ईवी के पेनेट्रेशन को बढ़ाने के लिए एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की है. कंपनी ने ‘Network Partner Program’ का ऐलान किया है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 शहरों में ईवी रेवॉल्यूशन लाना है. साथ में उन अर्बन शहरों में ईवी पेनेट्रेशन को बढ़ाना है, जहां अभी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का फुटप्रिंट कम है. इस प्रोग्राम के तहत, कंपनी ने 625 पार्टनर को ऑन-बोर्ड किया है, जिनकी मदद से भारत में सेल्स फुटप्रिंट का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक इस साल फेस्टिव सीजन में 1000 पार्टनर तैयार करने का प्लान कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने साल 2025 तक दस हजार पार्टनर्स को ऑनबोर्ड करने का भी ऐलान किया है. 

इस प्रोग्राम से होगा ये फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम' ओला इलेक्ट्रिक को अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त देगा क्योंकि प्रोग्राम के लिए भागीदारों से सीमित निवेश की आवश्यकता होती है और ऑटोमोटिव उद्योग में पारंपरिक डीलरशिप मॉडल की तुलना में इसे तेजी से बढ़ाया जा सकता है.

कंपनी का फ्यूचर प्लान

ओला इलेक्ट्रिक के पास मौजूदा समय में 800 कंपनी ओन्ड स्टोर हैं और आने वाले फेस्टिव सीजन में नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत 1800 सेल्स और सर्विस टच प्वाइंट्स हो जाएंगे. इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रोग्राम के जरिए हमारे D2C नेटवर्क को फायदा मिलेगा, क्योंकि इसके लिए पार्टनर को लिमिटेड कैपिटल इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी लेकिन इसका एक्सपेंशन तेजी से होगा. 

इस प्रोग्राम के जरिए, ओला इलेक्ट्रिक ईवी एडाप्टेशन ड्राइव के लिए पार्टनर को ऑन-बोर्ड करता रहेगा और सीमलैस सेल्स और आफ्टर सेल्स एक्सपीरियंस सेंटर भी खोलता रहेगा. इसके अलावा कंपनी भविष्य में अपनी अपकमिंग Roadster पोर्टफोलियो की सेल्स और सर्विस के लिए इस प्रोग्राम का इस्तेमाल करेगी 

कंपनी का पोर्टफोलियो

S1 Pro: ₹1,34,999

S1 Air: ₹1,07,499

S1 X+: INR 89,999

S1 X (2 kWh): ₹74,999

S1 X (3 kWh): ₹87,999

S1 X (4 kWh): ₹101,999

इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.