OLA का बड़ा ऐलान! अगले साल से इन प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होंगी 4680 Bharat cell, जानें इसकी खासियत
भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि आने वाले सभी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स में 4680 Bharat Cell का इस्तेमाल किया जाएगा.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने नया ऐलान किया है. कंपनी के चेयरमैन और सीएमडी भाविश अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण पोस्ट किया है. भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि आने वाले सभी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स में 4680 Bharat Cell का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि ये सेल्स कंपनी की इन हाउस सेल्स हैं, जिन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर या व्हीकल की बैटरी में इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने इसी साल 15 अगस्त 2024 को हुए इवेंट में इस भारत सेल के बारे में डीटेल दी थी. उस दौरान कंपनी ने 4680 Bharat Cell की झलक दिखाई थी और बताया था कि इन सेल्स को कंपनी ने इन हाउस तैयार किया है.
भाविश अग्रवाल ने किया पोस्ट
ओला इलेक्ट्रिक के मालिक भाविश अग्रवाल ने X पर पोस्ट किया. भाविश अग्रवाल ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक के Gig और S1 Z पहले ऐसे प्रोडक्ट्स होंगे, जिनमें 4680 Bharat Cell का इस्तेमाल किया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स का डेब्यू अगले साल अप्रैल 2025 में होगा. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने नए प्रोडक्ट्स की रेंज को अनवील किया था. ये प्रोडक्ट्स मौजूदा स्कूटर से सस्ते होंगे और इनका डिजाइन भी अलग है.
संकल्प 2024 में Bharat Cell किया पेश
बता दें कि भाविश अग्रवाल ने अगस्त में हुए संकल्प 2024 में इसके बारे में बताया था. उस दौरान Bharat Cell को पहली बार पेश किया गया था. ये इन हाउस लिथियम आयन सेल्स हैं, जिन्हें देश में ही तैयार किया गया है और साल 2026 से ये ओला इलेक्ट्रिक के सभी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाएंगे.
हालांकि अब भाविश के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि इन सेल्स को अगले साल ही ओला के प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल कर लिया जाएगा. कंपनी की माने तो ये सेल्स कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ आ रही हैं, जो 5 गुना ज्यादा एनर्जी डेन्सिटी देंगी. ये सेल्स 10 डिग्री से लेकर 70 डिग्री तक के तापमान में परफॉर्म कर सकती हैं. मात्र 13 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएंगी.
OLA ने लॉन्च किए ये प्रोडक्ट्स
कंपनी ने हाल ही में कुछ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था. इसमें Gig वर्कर्स के लिए प्रोडक्ट और S1 Z scooter Range शामिल है. Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z, और Ola S1 Z+, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: ₹39,999, ₹49,999, ₹59,999 और ₹64,999 है.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.