OLA Electric December Sales: देश में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी OLA Electric ने दिसंबर सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने दिसंबर में 30000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेच डाले. ये कंपनी का अबतक का सबसे ज्यादा सेल्स नंबर है. कंपनी ने साल दर साल 70 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. बता दें कि कंपनी लगातार हर महीने अपनी सेल्स के आंकड़ें बढ़ा रही है. लोग बढ़-चढ़कर ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स खरीद रहे हैं. कैलेंडर ईयर के तौर पर देखें तो कंपनी ने कुल 2.65 लाख यूनिट्स (इलेक्ट्रिक स्कूटर) बेच डाले. कंपनी ने बताया कि लगातार बढ़ती सेल्स की वजह से कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 40 फीसदी का मार्केट शेयर पकड़ लिया है. 

2 साल में बेच डाले 4 लाख स्कूटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मात्र 2 साल के अंतराल में ही कंपनी ने 4 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच डाले हैं. इसके अलावा ओला पहली कंपनी है, जिसने एक कैलेंडर ईयर में 2.65 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. ये डाटा VAHAN Portal पर मौजूद है. 

कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशूल खंडेलवाल ने खुशी जताते हुए बोला कि हमने कई तिमाहियों से इस सेगमेंट में लीडरशिप बनाए हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि December To Remember कैंपेन का भी बहुत ज्यादा फायदा मिला है. 

कंपनी के पोर्टफोलियो में हैं ये 5 स्कूटर

OLA इलेक्ट्रिक कंपनी की ये शानदर परफॉरमेंस के पीछे 5 लाजवाब स्कूटर हैं. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 स्कूटर- OLA S1 Pro, OLA S1 Air, OLA S1X+, OLA S1X (3kwh) और OLA S1x(2kwh) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. सभी मॉडल में से ग्राहकों की पहली पंसद Ola S1 Pro और S1 Air है. इन दोनों स्कूटर की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है. 

क्या है 5 OLA EV स्कूटर की कीमत?

    

OLA S1 Pro: ₹1,47,499 

OLA S1 Air: ₹1,19,999

OLA S1X+:₹1,09,999

OLA S1X (3kwh): ₹99,999

OLA S1x(2kwh): ₹89,999