OLA का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में दबदबा बरकरार; iQube को भी मिला खूब प्यार, जानें कैसी रही सेल्स
OLA Electric May Sales 2024: वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) पर 37000 से ज्यादा यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है. कंपनी ने बताया कि ये एस-1 पोर्टफोलियो को लोगों से जबरदस्त प्यार मिला है और इसमें ऑल न्यू S1 X रेंज की हिस्सेदारी ज्यादा है.
OLA Electric May Sales 2024: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) का दबदबा लगातार बरकरार है. ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर लगातार 50 फीसदी के आसपास है. कंपनी ने मई के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. मई में भी ओला इलेक्ट्रिक ने रिकॉर्ड बिक्री की है. वाहन पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने मई में 37191 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेचा है. वाहन पोर्टल (VAHAN Portal) पर 37000 से ज्यादा यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है. कंपनी ने बताया कि ये एस-1 पोर्टफोलियो को लोगों से जबरदस्त प्यार मिला है और इसमें ऑल न्यू S1 X रेंज की हिस्सेदारी ज्यादा है.
लोगों से मिल रहा जबरदस्त प्यार
कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने इस मौके पर धन्यवाद जताते हुए कहा कि हम लगातार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में लीड कर रहे हैं. मार्केट शेयर 49 फीसदी है और रजिस्ट्रेशन में ग्रोथ दर्ज हुई है. हाल ही में कंपनी ने S1 X पोर्टफोलियो की डिलिवरी शुरू की है.
सभी स्कूटर की कीमत
OLA S1 X (2 kWh) - ₹69,999
OLA S1 X (3 kWh) - ₹84,999
OLA S1 X (4 kWh) - ₹99,999
OLA S1 Air - ₹1,04,999
OLA S1 Pro - ₹1,29,999
TVS iQube को मिला खूब प्यार
टीवीएस कंपनी की इलेक्ट्रिक सेल्स की बात करें तो कंपनी ने मई महीने में 18000 से ज्यादा यूनिट्स को बेचा है. कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने मई 2023 में 17953 यूनिट्स को बेचा था और मई 2024 में कंपनी ने 18674 यूनिट्स को बेचा है.