OLA e-scooter Price: आज 15 अगस्त के दिन OLA ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किया.  कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहली बार कदम रखा है और शानदार मॉडल भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने अपने ई-स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें एक S1 और दूसरा S1 Pro है. Ola ई-स्कटूर का S1 वेरिएंट बेसिक है और इसकी कीमत 99,999 रुपए है, जबकि S1 Pro कंपनी का टॉप वेरिएंट है और इसकी कीमत Ola ने 1,29,999 रुपए रखी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत ही 1 लाख रुपए है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप इस पर 20,000 रुपए तक की सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं. ये फायदा आप FAME-2 स्कीम और स्टेट सब्सिडी के तहत उठा सकते हैं. केंद्र सरकार के अलावा देश में 4 राज्य और हैं जो अलग से इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle subsidy) पर सब्सिडी देते हैं. आइए आप दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के रहने वाले हैं तो आप इस सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

 

इन 4 राज्यों में सस्ते मिलेंगे स्कूटर

राज्य                 Ola S1        Ola S1 Pro

दिल्ली                 85,099        1,10,149

गुजरात               79,999        1,09,999

महाराष्ट्र               94,999        1,24,999

राजस्थान             89,968        1,29,999

बाकी राज्यों में नहीं बदली कीमत

कंपनी ने बताया कि इन चारों राज्यों को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में Ola ई-स्कूटर के दोनों वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. यानी कि इन 4 राज्यों को छोड़कर बाकी राज्यों में Ola के S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपए और Ola के S1 Pro मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपए रहेगी. कंपनी ने ये दोनों वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत (ex showroom) कीमत बताई है.

Ola e-Scooter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन पर बात करें तो ये ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर दौड़ेगा. Ola e-Scooter की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे होम चार्जर के साथ लॉन्च किया गया है, यानी आप स्कूटर को घर में लगे आम सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं.  Ola e-Scooter 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा और इसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी है.