Exhaust साउंड के साथ पहली इलेक्ट्रिक बाइक हो गई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 129km की रेंज, जानें कीमत
Okaya First Electric Bike Launched: ये देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जो एग्जॉस्ट साउंड के साथ आ रही है. इस बाइक में अलग से साउंड बॉक्स दिया गया है. यानी कि बाइक बैटरी से चलेगी और साथ में साउंड भी जनरेट करेगी.
Okaya First Electric Bike Launched: बैटरी बनाने वाली कंपनी ओकाया इलेक्ट्रिक्स ने अपने प्रीमियम ईवी ब्रांड फेराटो (Ferrato) के तहत पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. ये देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जो एग्जॉस्ट साउंड के साथ आ रही है. इस बाइक में अलग से साउंड बॉक्स दिया गया है. यानी कि बाइक बैटरी से चलेगी और साथ में साउंड भी जनरेट करेगी. ओकाया ने अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी एंट्री ले ली है. बाइक में कंपनी ने कमाल के फीचर्स दिए हैं और इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली है.
Disruptor की कीमत
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी के तहत बाइक की कीमत अलग है. दिल्ली में इस बाइक एक्सशोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए पड़ेगी. हालांकि साउंडबॉक्स के लिए ग्राहकों को अलग से भुगतान करना होगा.
Disrupto की रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आवाज़ के लिए आपको 10000 रुपए से अलग से देने होंगे. ये बाइक सिंगल चार्ज पर 129 किमी की रेंज देगी. ये इलेक्ट्रिक बाइक 3 राइडिंग मोड्स के साथ आ रही है. इसमें सिटी, ईको और स्पोर्ट्स मोड मिलता है.
इलेक्ट्रिक बाइक में 3.9 kwh का बैटरी पैक मिल रहा है, जो 6.3 किलोवॉट का पीक पावर और 67 Nm तक का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में एडवांस लिथियम आयन LFP बैटरी मिलती है. इसके अलावा बाइक में दी गई बैटरी IP67 से लैस है.
Okaya Disruptor का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं और दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक मिल रहा है. सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल रहा है. बाइक में डिजिटल हाइब्रिड डिस्प्ले मिल रहा है.
कंपनी ने बाइक में कनेक्टिविटी का भी खास ध्यान रखा है. बाइक में वाईफाई, मोबाइल, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी मिल रही है. इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर जियो फेंसिंग और फाइंड माई व्हीकल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.