Odysse New Electric Scooter Launched: देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Odysse ने मार्केट में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी से लैस 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने SNAP हाई स्पीड स्कूटर और E2 लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. बता दें कि मार्केट में पहले से कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले इनके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं. 

SNAP हाई स्पीड में क्या है खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि हाई स्पीड दे सके. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 kmph है और सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 km की रेंज दे देता है. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि ये स्कूटर 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. 

स्कूटर को आईपी67 की रेटिंग मिली हुई है. यानी कि बारिश में भीगने से भी स्कूटर की बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2000 वॉट पीक मोटर आउटपुट के साथ आता है. स्कूटर में LFP बैटरी दी गई है, जो कि फायरप्रुफ, लॉन्ग लास्टिंग और दूसरे के मुकाबले सुरक्षित है. 

कैसा है E2 लो स्पीड स्कूटर?

लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट का पीक मोटर आउटपुट मिलेगा. ये स्कूटर 25 kmph की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज पर 70 किमी की रेंज देने का दावा करता है. ये स्कूटर भी 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. 

क्या है इन दोनों स्कूटर की कीमत

कीमत की बात करें तो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर 79,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ आ रहा है और लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों के लिए 69,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है.