EV Charging Stations Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles in delhi) को प्रमोट करने के लिए दिल्ली सरकार (delhi govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने अब दिल्ली के पेट्रोल पम्प और CNG स्टेशन पर EV चार्जिंग स्टेशनों (EV Charging Stations delhi)के लिए  लाइसेंस फीस में कटौती कर दी है. यानी पहले के मुकाबले अब कम फीस चुकानी होगी. यहां यह भी बता दें कि यह फैसला डीडीए (DDA) की जमीन पर बने फ्यूल स्टेशन के लिए लिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार की तरफ से की गई कोशिशों का दिखा असर

दिल्ली में जरूरी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के सरकार की तरफ से की गई कोशिशों का यह नतीजा है कि ई-बाइक और ई-स्कूटरों की मांग बढ़ रही है. राजधानी में साल 2020 में सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति (electric vehicles policy) की घोषणा के बाद ई-वाहनों की बिक्री बढ़ी है. दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों (EV Charging Stations) को लेकर खास स्ट्रैटेजी के साथ काम कर रही है.  

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी

दिल्ली में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री (electric vehicles sales in delhi) में तेजी आई है. इस साल जनवरी से मार्च तक जितने भी इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उनमें से 55 प्रतिशत दोपहिया वाहन हैं. सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि इस साल जनवरी से लेकर 14 मार्च तक कुल 10,707 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिनमें से 5,888 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ई-बाइक और ई-स्कूटर) हैं. बाकी के 45 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों में ई-रिक्शा, ई-कार, ई-बस, इलेक्ट्रिक हल्की मालवाहक गाड़ियां और ई-कार्ट हैं.