नवंबर महीने में भी ऑटो सेक्टर में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फेस्टिव सीजन के खत्म होने के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. इतना ही नहीं, लोगों के बीच ऑटो को लेकर डिमांड भी अच्छी रही. यही वजह रही कि नवंबर में व्हीकल्स की सेल्स एक बार फिर बढ़ी है. पैसेंजर व्हीकल की होलसेल बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है. फेस्टिव सीजन के बाद भी मांग मजबूत रहने से नवंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार परसेंट तक बढ़ी है. नवंबर में होलसेल बिक्री का आंकड़ा 3,47,522 यूनिट्स रहा है. वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम (SIAM) के शुक्रवार को नवंबर के बिक्री आंकड़े जारी किए. 

Maruti Suzuki ने मारी बाजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल पहले की समान अवधि में वाहन विनिर्माताओं ने 3,33,833 यात्री वाहनों की आपूर्ति की थी. बिक्री आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी का यात्री वाहनों की थोक बिक्री में दबदबा कायम रहा और उसने अकेले 1,41,312 वाहनों की आपूर्ति की. यह नवंबर, 2023 में बिके 1,34,158 वाहनों पांच प्रतिशत अधिक है. 

Hyundai, M&M की होलसेल 

हालांकि Hyundai Motor India की थोक बिक्री घटकर 48,246 इकाई रह गई. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 49,451 वाहनों की बिक्री की थी. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 46,222 इकाई हो गई जो पिछले साल नवंबर में 39,981 इकाई थी. 

टू और थ्री व्हीलर सेगमेंट में दिखा दबाव

हालांकि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने 16,23,399 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,04,749 इकाई रही. स्कूटर की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,68,580 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 7.5 प्रतिशत घटकर 9,90,246 इकाई रह गई. 

नवंबर में बरकरार रही फेस्टिव वाली मांग

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने एक बयान में कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 इकाई रही. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अक्टूबर में त्योहारों के दौरान देखी गई मांग की रफ्तार नवंबर में भी कायम रही. 

हालांकि दोपहिया और तिपहिया वाहनों के खंड में पिछले महीने मामूली गिरावट देखी गई. उन्होंने कहा कि यात्री वाहनों ने नवंबर के महीने की अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री भी नवंबर के माह में पहली बार 16 लाख इकाई से अधिक रही.