देश में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल (Hydrogen based Fuel Cell Electric car) से चलने वाली देश की पहली कार Toyota Mirai को ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को लॉन्च किया. इस कार को टोयोटा और किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने मिलकर तैयार किया है. यह कार बेहद ही यूनिक टेक्नोलॉजी बेस्ड है. गिनीज बुक में दर्ज रिकॉर्ड में यह स्पेशल कार 1300 किलोमीटर की दूसरी तय कर चुकी है. मिराई का अर्थ जापानी भाषा में भविष्य है. कार का नाम इसी से जोड़कर मिराई रखा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार को जान लीजिए

Toyota Mirai में तीन हाइड्रोजन सिलिंडर लगाए गए हैं. कार के अन्दर सिलिंडर इस तरह से प्लेस किए गए हैं कि सेफ्टी को लेकर कोई समस्या न आए. यह बुलेट प्रूफ सिलिंडर है जिससे कोई डैमेज नहीं होगा. कार सेफ्टी के मामले में पूरी तरह सेफ है. कार में सेंसर्स लगे हैं जो किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर पूरे सिस्टम को बंद कर देते हैं.

एक फीलिंग सिलिंडर पर कार की रेंज 

कार में ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट होती है, जिससे यह कार चलती है. कार के पिछले हिस्से में 1.4 किलोवाट की बैटरी लगी है. इलेक्ट्रिक गाड़ी के मुकाबले यह बैटरी 30 गुना कम है. एक सिलिंडर फीलिंग पर कार 650 किलोमीटर का सफर तय करती है. एक सिलिंडर में 5.6 किलोग्राम हाइड्रोजन भरी जाती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दुनिया की सबसे ग्रीन कार

टोयोटा मिराय दुनिया की सबसे ग्रीन कार बन गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में हाइड्रोजन आधारित एडवांस फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) की व्यवहार्यता का ट्रायल करने के लिए इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस पायलट प्रोजेक्ट का संचालन टोयोटा और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) मिलकर करेंगे.