ये दो कारें भी अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानें अब और कितना अधिक देना होगा दाम
Car: इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी गुरुवार को यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में अप्रैल से 5,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी.
वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया 1 अप्रैल से डैटसन गो और गो प्लस के दाम में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. निसान मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं वाणिज्यिक) हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा, " कच्चे माल की बढ़ती लागत और कुछ अन्य आर्थिक कारकों के चलते हम डैटसन गो और गो प्लस के दाम मामूली बढ़ा रहे हैं." दिल्ली में डैटसन गो की शोरूम कीमत 3.32 लाख से 5.17 लाख रुपये जबकि गो प्लस की कीमत 3.86 लाख से 5.89 लाख रुपये के बीच है.
इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी गुरुवार को यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में अप्रैल से 5,000 रुपये से लेकर 73,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी. इसी सप्ताह फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ ने क्विड के दाम में अप्रैल से 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी.
पिछले महीने टाटा मोटर्स ने भी कच्चे माल की बढ़ती लागत तथा बाह्य आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए यात्री वाहनों के दाम में अप्रैल से 25,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: