Nissan Magnite Latest Update: कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपने कस्टमर के लिए एक बड़ा संदेश जारी किया है. कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल मैग्नाइट (Nissan Magnite) को वापस बुलाया है. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि कितने यूनिट्स को वापस बुलाया गया है लेकिन जिन कस्टमर्स के पास निसान के मैग्नाइट है, उन्हें जल्द ही कंपनी की ओर से मैसेज जाएगा और गाड़ियों को वापस बुलाया जाएगा. कंपनी ने एक कमी के चलते मैन्नाइट की कई यूनिट्स को वापस बुलाया है. 

इस साल बनी यूनिट्स में आई दिक्कत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच बनी मैग्नाइट गाड़ियों को वापस मंगा रही है. ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि कितनी इकाइयों में गड़बड़ी पाई गई हैं. 

इन मॉडल को पहले वापस बुलाया

मोटर वाहन विनिर्माता ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी. बेस एक्सई और मिड एक्सएल संस्करणों के लिए यह पहल की गयी है. इस गड़बड़ी से ग्राहकों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता है. दिसंबर 2023 के बाद बनाई गई सभी निसान मैग्नाइट इकाइयां एकदम सही हैं और उनमें कोई भी दिक्कत नहीं है. 

फ्री में सही होगा सेंसर

कंपनी प्रभावित वाहनों के मालिकों को सूचित करना शुरू करेगी और उन्हें आश्वासन देगी कि वे अपने वाहनों का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, ग्राहक अपने निकटतम अधिकृत निसान सर्विस सेंटर में जा सकते हैं, जहां सेंसर को नि:शुल्क सही कराया जा सकता है. निसान मैग्नाइट पांच सीट वाला ‘कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी’ वाहन है.