Maruti के बाद अब इस कंपनी की गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम, 1 अप्रैल से महंगी होगी कार
Nissan India का कहना है कि ऑटो कलपुर्जों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है और कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में इस महंगाई को समायोजित करने की कोशिश की है.
Maruti Suzuki के बाद अब ऑटो विनिर्माता निसान इंडिया (Nissan) ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की बात कही है. (Image- Nissan India)
Maruti Suzuki के बाद अब ऑटो विनिर्माता निसान इंडिया (Nissan) ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की बात कही है. (Image- Nissan India)
Nissan Cars Price in India: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. मारुति के बाद अब ऑटो विनिर्माता निसान इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की बात कही है.
निसान इंडिया का कहना है कि कच्चे माल की लागत में इजाफा होने के चलते वह अपनी पूरी उत्पाद श्रृंखला की कीमतें अगले महीने से बढ़ाएगी. कंपनी ने कहा कि निसान (Nissan) और डैटसन (Datsun) के सभी मॉडलों की कीमतों में एक अप्रैल 2021 से बढ़ोतरी होगी.
निसान इंडिया (Nissan India) का कहना है कि ऑटो कलपुर्जों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है और कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में इस महंगाई को समायोजित करने की कोशिश की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि वे निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने को मजबूर हैं. कीमतों में यह इजाफा विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगा.
हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि किसी मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी.
मारुति की कार भी होंगी महंगी (Maruti Suzuki Car Price Hike)
बता दें कि सोमवार को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था. इस कदम के बाद मारुति की कारें अप्रैल, 2021 से महंगी होने जा रही हैं. लागत बढ़ने की वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है. स्टील की कीमत और अन्य सामान की लागत बढ़ने के चलते अब मारुति की कारें अगले महीने से महंगी बिकेंगी. बता
वैसे तो कंपनियां हर साल की पहली जनवरी से कीमतें बढ़ाती हैं, लेकिन इस बार ऑटो निर्माता कंपनियां एक साल में ही दूसरी बार यह कदम उठाने जा रही है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:13 PM IST