Urban Mobility: सड़क पर जल्द दौड़ेगी टू और थ्री व्हीलर कॉम्बो वाली गाड़ी, हीरो के Quark1 जैसा होगा व्हीकल
Urban Mobility: सड़क पर जल्द ही 2 और 3 व्हीलर कॉम्बो की गाड़ी दौड़ेगी. इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राफ्ट जारी किया है और स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे हैं.
Urban Mobility: बहुत जल्द देश की सड़कों पर अर्बन मोबिलिटी का एक बड़ा सॉल्यूशन सामने आएगा. गाड़ी की एक नई कैटेगरी जल्द ही भारतीय सड़कों पर उतरने वाली है. ये नई गाड़ी 2 और 3 व्हीलक का कॉम्बो होगी, जिसे कभी भी 2 व्हीलर या 3 व्हीलर में कन्वर्ट किया जा सकता है. इस नए तरह के व्हीलक का पर्सनल और व्यावसायिक इस्तेमाल हो सकेगा. सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से ऐसे व्हीकल का ड्राफ्ट जारी किया गया है. इस ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री स्टैंडर्ड वाले ड्राफ्ट पर सभी स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए हैं. सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपनी ही वेबसाइट के जरिए स्टेकहोल्डर्स से कमेंट्स मांगे हैं और सुझाव देने को कहा है.
बैटरी से चलेंगी प्रस्तावित गाड़ी
सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से 2 और 3 व्हीलर के कॉम्बो को लॉन्च करने का ड्राफ्टी जारी किया गया है. ये कॉम्बो जल्द ही सड़कों पर दौड़ने लगेगा. स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगने के बाद स्टैंडर्ड मंजूर होने के बाद भी उत्पादन शुरू किया जाएगा.
बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से ये जो नई गाड़ी प्रस्तावित की गई हैं, वो बैटरी के सहारे चलेंगी. हालांकि इस गाड़ी में स्टैंड और पिछली सीट पर लगने वाला हैंड होल्ड नहीं होगा. इसके अलावा फुट रेस्ट नहीं होगा.
हेलमेट खरीदने की नहीं होगी बाध्यता
इस नए व्हीकल की खास बात ये है कि खरीद के समय हेलमेट भी लेने की कोई बाध्यता नहीं होगी. वहीं दुपहिया गाड़ी की तरह से इस नए तरह के व्हीकल में साड़ी गार्ड नहीं होगा. इसके अलावा गाड़ी के आगे सेफ्टी ग्लास भी होगा और वाइपर भी दिया जाएगा.
HeroMoto ने 'Quark1' कॉन्सेप्ट किया पेश
बता दें कि फरवरी 2020 में देश की सबसे बड़ी 2 व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 'Quark1' का कॉन्सेप्ट पेश किया था. ये कॉन्सेप्ट सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित गाड़ी से मिलता जुलता ही है.