New Audi Q7: लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑडी इंडिया ने इंडियन मार्केट में नए साल के आने से पहले एक और नई कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए साल से पहले बड़ा ऐलान किया है और अपनी Q7 कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारतीय बाजार में उतार दिया है. आज Audi Q7 Facelift लॉन्च हो गई है और इसकी शुरुआती कीमत 88.66 लाख रुपए है. ये कार भारत में 2 वेरिएंट में मिलेगी. बता दें कि कंपनी ने पहले ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. ग्राहक इस कार की बुकिंग myAudi Connect App के जरिए कर सकते हैं. इस कार की बुकिंग अमाउंट 2 लाख रुपए रखी गई है. 

2017 में पहली बार हुई थी लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले इस कार को इंडियन मार्केट में 2017 में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने 7 साल इसकी दूसरी जनरेशन को पेश किया है. इंजन में कोई बदलाव नहीं है लेकिन इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़े बहुत कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. 

Audi Q7 Facelift डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में नए ग्रिल दिए गए हैं. साथ में लोगो भी 2डी कर दिया गया है. LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जो पहले मॉडल से थोड़ी ऊपर प्लेस की गई हैं. कार के रियर में OLED टेललाइट्स मिलती हैं, जो 4 अलग-अलग लाइट सिग्नेचर को सपोर्ट करती हैं. 

इंटीरियर की बात करें तो कार में ग्रे लैदर दिया गया है, जो 2 नए ट्रिम फिनिश के साथ आता है. 10.1 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 8.6 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनारॉमिक सनरूफ, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. 

Audi Q7 Facelift का इंजन

340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले दमदार 3.0 लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन के साथ, नई ऑडी Q7 सिर्फ 5.6 सेकंड में 0 से 100 कि.मी./ घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्‍पीड 250 कि.मी./ घंटा है. इसमें 7 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. ए़डाप्टिव सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है. 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8 एयरबैग्स, Level-2 ADAS, ऑल व्हील ड्राइव का सपोर्ट मिलता है. नई ऑडी Q7 पांच बाहरी रंगों में उपलब्‍ध होगी. इसमें साखिर गोल्‍ड, वैटोमो ब्‍लू, मायथोस ब्‍लैक, समुराई ग्रे और ग्‍लेशियर व्‍हाइट जैसे कलर शामिल हैं.