Maruti Swift 2024 Launch: मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल न्यू पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट को आज (9 मई) लॉन्‍च कर दिया. 4th Gen Maruti Swift में स्‍टैंडर्ड 6 एयरबैग्‍स मिलेंगे. इसके अलावा हिल होल्‍ड असिस्‍टस और 3 प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम) रखी है. इस कार को पहले ही टोक्यो एक्सपो में अनवील किया जा चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, मारुति स्विफ्ट कंपनी की पॉपुलर हैचबैक है, जो लगभग कई साल से टॉप- 5 सेलिंग कार की लिस्ट में अपना स्थान बनाए हुए हैं. किसी शहर की ऐसी गली नहीं है, जहां आपको Maruti Swift ना खड़ी दिखाई है. 

New Maruti Swift 2024 Price

New Swift: अब तक 10 हजार बुकिंग

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट के लिए अब तक 10 हजार से ज्‍यादा बुकिंंग मिल चुकी है. ग्राहक इस कार को 11000 रुपए की टोकन मनी जमा कर ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं. बता दें, चौथी जनरेशन लॉन्च होने के बाद इस कार की पिछली जनरेशन कंपनी की ओर से डिस्कंटिन्यू कर दी जाएगी. ये कार इतनी पॉपुलर है कि अबतक 29 लाख लोग इस कार को खरीद चुके हैं.

New Maruti Swift 2024: नए फीचर्स 

  • 6 एयरबैग्‍स (सभी वेरिएंट में) 
  • हिल होल्‍ड अस्स्टिस 
  • 3 प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट 
  • स्‍टाइलिंग ग्‍लॉसी फ्रंट ग्रिल 
  • Led हेडलाइट्स बूमरेंज DRLs 
  • कट टू अलॉट व्‍हील्‍स 
  • 2 नए कर्ल्‍स- नॉवेल ऑरेंज और लस्‍टर ब्‍लू  

New Maruti Swift 2024: नए इंटीरियर

  • ड्राइवर ओरिएंटेड केबिन/कॉकपिट 
  • रियस एसी वेंट्स पैसेंजर्स 
  • 45 फीसदी हाई टेंलसाइल स्‍टील  
  • ऑल न्‍यू सस्‍पेंशन सिस्‍टम

New Maruti Swift 2024: इंजन 

  • Z series engine 
  • 1.2 L, 3 सिलिंडर इंजर 
  • 25.75 kmpl माइलेस (AMT वेरिएंट) 
  • 24 kmpl माइलेज (MT वेरिएंट) 

New Maruti Swift 2024: कनेक्‍टेड फीचर्स 

  • 40 से ज्‍यादा कनेक्‍टेड कार्स फीचर्स 
  • स्‍मार्ट प्‍ले प्रोप्‍लस इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम 
  • वायरसलेस चार्जर्स 
  • 4.2 इंच मल्‍टी इन्‍फॉर्मेशन डिस्‍प्‍ले 
  • वाइड एंगल रियर व्‍यू कैमरा 
  • वाइडर कप होल्‍डर्स  

Maruti Swift 2024: जापान में हो चुका है क्रैश टेस्ट

कंपनी ने इस कार की क्रैश टेस्टिंग कराई है. जापान में कार का क्रैश टेस्ट हुआ है और वहां इस हैचबैक कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. नई स्विफ्ट के प्रीमियम मॉडल में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार में सेफ्टी के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिले हैं.