सड़क पर मारुति की धमक बरकरार, 3 साल में 4 लाख बिकी Vitara Brezza
टोयटा भी विटारा ब्रिजा को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है और यह डीजल तथा पेट्रोल, दोनों ही वर्जन में होगी. टोयटा ने इसके फीचर्स और लुक में बदलाव किए हैं.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा कि उसकी छोटी (कॉम्पैक्ट) एसयूवी 'विटारा ब्रेजा' की बिक्री चार लाख इकाई के पार हो गई. ब्रेजा ने यह उपलब्धि बाजार में उतरने के सिर्फ तीन साल में हासिल की है. चालू वित्त वर्ष में ब्रेजा की बिक्री में औसतन सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उसकी मासिक औसत बिक्री 14,675 इकाई है.
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने बयान में कहा, "तीन साल से भी कम समय में 4 लाख से अधिक विटारा ब्रेजा की बिक्री यह दर्शाती है कि ग्राहकों का ध्यान छोटी एसयूवी के नए डिजाइन और नए फीचर्स की ओर है."
विटारा ब्रेजा मार्च 2016 में पेश हुई थी. कंपनी का दावा है कि विटारा ब्रेजा की छोटी एसयूवी श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी 44.1 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें- TOYOTA की हो जाएगी मारुति बलेनो, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी होगी अलग
ब्रेजा को भारत में ही डिजाइन और विकसित किया गया है. छोटी एसयूवी श्रेणी में विटारा ब्रेजा की बाजार हिस्सेदारी 44.1 प्रतिशत है. विटारा ब्रेजा में 1248 सीसी का डीजल इंजन मिलता है। ये कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही गियरबॉक्स के साथ आती है.
Toyota भी लॉन्च कर रही है Vitara Brezza
टोयटा भी विटारा ब्रिजा को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है और यह डीजल तथा पेट्रोल, दोनों ही वर्जन में होगी. टोयटा ने इसके फीचर्स और लुक में बदलाव किए हैं.
दोनों कंपनियों के बीच यह तय हुआ
दरअसल, जापान में दिग्गज कार निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी और टोयटा के बीच तय हुआ था कि वे एक-दूसरे ब्रांड की कुछ कारें बेचेंगी. मारुति हर साल 25 हजार बलेनो कार टोयोटा मोटर को बेचने के लिए देगी. टोयोटा इतनी कार क्रॉस बैज प्रोडक्ट करार के तहत बेचेगी. टोयोटा 2019 की दूसरी छमाही यानी जून के बाद से बलेनो को अपने डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचेगी. बाद में वह विटारा ब्रेजा की बिक्री भी शुरू करेगी. जबकि मारुति टोयोटा करोला की बिक्री करेगी.