नए साल में देश की कार कंपनियां कई नई कारें लेकर आ रही हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki),महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) होंडा कार्स, ह्युंडई समेत तमाम कंपनियां अपने नए मॉडल के साथ नए साल में एंट्री करने की जबरदस्त तैयारियां कर रही हैं. नए साल यानी 2020 के लिए ऑटो इंडस्ट्री बड़ी संख्या में कारें लॉन्च करेगी. इसमें ग्राहकों को BS-6 इंजन ऑप्शन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी मिलेंगी. तो ऐसे में आपके पास क्या विकल्प हैं. आप कौन गाड़ी सी खरीद सकते हैं. इस पर हम यहां जाने माने ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन और Carwale.com के एडिटर विक्रांत सिंह से विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च

Maruti Suzuki Wagon R EV

कीमत- 10 लाख रुपये

रेंज- 130 KM

लॉन्च- 2020 के अंत तक

Mahindra eKUV100

कीमत- 10 लाख रुपये

रेंज- 120 KM

लॉन्च- 2020 के शुरुआत में

Mahindra XUV300 EV (S210)

कीमत- 15 लाख रुपये

रेंज- 300 KM

लॉन्च- अप्रैल 2020

Mahindra-Ford Aspire EV

कीमत- 15 लाख रुपये

रेंज- 150 KM

लॉन्च- 2020 के अंत तक

Audi e-tron

कीमत- 1.4 करोड़ रुपये

रेंज- 300 KM

लॉन्च- 2020 के शुरुआत में

 

Jaguar I-Pace

कीमत - 1.5 करोड़ रुपये

रेंज- 470 KM

लॉन्च- 2020 के अंत तक

ये सेडान कारें भी आ रही हैं

Tata Tigor Facelift

कीमत- 5.5-7.3 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 1.5-L  डीजल

इंजन- 1.2-L पेट्रोल

Hyundai Aura

कीमत- 6-9 लाख रुपये

लॉन्च- जनवरी 2020

इंजन- 1.2-L डीजल

इंजन- 1.2-L पेट्रोल, 1L टर्बो पेट्रोल

Honda New City

कीमत- 9.75-14 लाख रुपये

लॉन्च- मई 2020

इंजन- 1.5-L डीजल

Skoda Octavia RS 245

कीमत- 30-35 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 1.5-L डीजल

इंजन- 2.0-L पेट्रोल

Skoda Superb Facelift

कीमत- 26-34 लाख रुपये

लॉन्च- May 2020

इंजन- 2.0L डीजल

इंजन- 1.8L पेट्रोल

ये दमदार SUV भी देंग दस्तक

Maruti Suzuki New Vitara Brezza

कीमत- 8-11 लाख रुपये

लॉन्च-  फरवरी 2020

इंजन-  1.3L डीजल

इंजन- 1.5L पेट्रोल

Mahindra New TUV300

कीमत- 8-11 लाख रुपये

इंजन- 2.2L mHawk डीजल

लॉन्च- फरवरी 2020

Hyundai New Creta

कीमत- 10-17 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 1499cc पेट्रोल

Mahindra New XUV500

कीमत- 13-20 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 2.0L डीजल

इंजन- 2.0L पेट्रोल

Tata Gravitas

कीमत- 18-23 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 2.0L डीजल

1.6L : पेट्रोल इंजन

ये हैचबैक कारें आएंगी

Tata Altroz

कीमत- 5.5 - 8 लाख रुपये

लॉन्च- जनवरी 2020

इंजन- 1497cc डीजल

इंजन- 1199cc पेट्रोल

Hyundai New Elite i20

कीमत- 6.5 - 10 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 1.4L डीजल

इंजन- 1.2L पेट्रोल

Honda New Jazz

कीमत- 8 - 12 लाख रुपये

लॉन्च- दिसंबर 2020

इंजन- 1199cc पेट्रोल

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Tata Tiago Facelift

कीमत- 4.31 - 6.6 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 1.5L डीजल

इंजन- 1.2L पेट्रोल

Kia Rio

कीमत- 6 - 10 लाख रुपये

लॉन्च- दिसंबर 2020

इंजन- 1.6L पेट्रोल

प्रीमियम कारें

Audi Q8

कीमत- 1 करोड़ रुपये

लॉन्च- जनवरी 2020

इंजन- 3.0L V6 डीजल

इंजन- 3.0L V6 पेट्रोल

Land Rover New Defender

कीमत- 70-80 लाख रुपये

लॉन्च- सितंबर 2020

इंजन- 2.0 और 3.0-L टर्बो

इंजन- 2.0 और 3.0-L पेट्रोल

BMW 8 Series Change

कीमत- 85 लाख रुपये

लॉन्च- मार्च 2020

इंजन-  3.0-L Inline Six डीजल

इंजन- 4.4-L Twin-Turbo V8 पेट्रोल

Mercedes-Benz GLE New

कीमत- 65-70 लाख रुपये

लॉन्च- फरवरी 2020

इंजन- 3.0-litre 6 सिलेंडर पेट्रोल

इंजन- 2.0-litre 4 सिलेंडर डीजल

कार दीवानों के लिए होगा 2020 खास

देशी-विदेशी कंपनियां उतारेंगी कई मॉडल्स

BS-VI से लेकर इलेक्ट्रिक का विकल्प

हैच बैक से लेकर SUV में नई गाड़ियों की बहार

टू-व्हीलर्स का बाजार भी 2020 में रहेगा गर्म

पेट्रोल ही नहीं इलेक्ट्रिक बाइक भी दौड़ेंगी सड़कों पर

कंपनियां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी करेंगी लॉन्च.