खड़ी कार में AC चलाकर बनते हैं कूल...तो सेहत को जाएं भूल; पहले जान लें ये बड़े नुकसान
खड़ी कार में एसी चलाने के कई नुकसान हैं. कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि खड़ी कार में एसी चलाकर सोने से स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है और कई बार ये जानलेवा भी हो सकता है.
मौजूदा समय में लोगों के पास फोर-व्हीलर यानी कि कार होना आम बात है. कार अब लग्जरी कम और जरूरत की चीज ज्यादा बन गई है. कार को लेकर लोगों के बीच एक भ्रम है कि खड़ी कार में एसी चलाना चाहिए या नहीं. वैसे तो चलती कार में एसी चलाने से कोई दिक्कत नहीं होती, एसी की सुविधा ही इसलिए दी जाती है कि लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को गर्मी महसूस ना हो. लेकिन कई बार ऐसे मौके देखें गए हैं कि कुछ लोग खड़ी कार में एसी चलाकर सो जाते हैं या बैठे रहते हैं. तो यहां हम आपको बता दें कि खड़ी कार में एसी चलाने के कई नुकसान हैं. कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि खड़ी कार में एसी चलाकर सोने से स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है और कई बार ये जानलेवा भी हो सकता है.
खड़ी कार में एसी चलाना जानलेवा
कुछ समय पहले उत्तराखंड के देहरादून का एक मामला सामने आया था कि कार में एसी चलाकर सोने से एक शख्स की मौत हो गई. जब पड़ताल की तो पता चला कि खड़ी कार में एसी चलाकर शख्स सो रहा था और एसी से निकलने वाली कुछ गैस के प्रभाव से शख्स की मौत हो गई.
बता दें कि खड़ी कार में कार एसी चलाने से कार के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. इसके अलावा एसी के ठंडे होने और इंजन के गर्म होने की वजह से भी कई बार दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं रहती हैं. तो ऐसे में खड़ी कार में एसी चलाने से बचना चाहिए और ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके अलावा भी एसी चलाने के कई नुकसान होते हैं.
एसी चलाने के और भी हैं नुकसान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें कि एसी कंप्रेसर कार के इंजन द्वारा संचालित होता है. खड़ी गाड़ी में एसी चलता है तो इससे इंजन पर खासा असर पड़ता है. इससे इंजन के पुर्जों में घिसाव जल्दी होता है और उनके जल्दी खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
माइलेज पर पड़ता है असर
खड़ी गाड़ी में लगातार एसी चलाने से कार के माइलेज पर भी इसका असर पड़ता है. एसी चलाने पर इंजन पर अतिरिक्त भार पड़ता है तो इससे फ्यूल का कंजम्प्शन भी बढ़ जाता है. ऐसे में माइलेज पर भी असर पड़ता है. कुल मिलाकर बात ये है कि खड़ी कार में एसी चलाने से कार के इंजन, माइलेज और आपकी सेहत पर असर पड़ता है.
10:43 AM IST