Alto का मार्केट डाउन होने से मारुति दुविधा में! इस नए मॉडल पर टिकीं निगाहें
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लिमिटेड पॉपुलर हैचबैक WagonR का नया मॉडल जनवरी 2019 में उतारेगी. मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि कंपनी इसे 23 जनवरी को उतार सकती है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लिमिटेड पॉपुलर हैचबैक WagonR का नया मॉडल जनवरी 2019 में उतारेगी. मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि कंपनी इसे 23 जनवरी को उतार सकती है. कंपनी को वैगन आर के नए अवतार से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि मारुति की Alto की लोकप्रियता काफी घट गई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मारुति आल्टो की बिक्री लगातार 4 महीने तक टॉप सेलिंग कार होने के बाद नवंबर 2018 में अचानक फिसल कर नीचे आ गई.
डिजायर बनी सबसे पसंदीदा
मारुति ने अप्रैल-नवंबर में डिजायर की 1,82,139 यूनिट बेची थीं. एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1,53,303 डिजायर (Maruti Dzire) कार बेचीं थीं. कंपनी की छोटी कार ऑल्टो (Maruti Alto) यात्री वाहन की बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही. अप्रैल-नवंबर 2018 के दौरान मारुति ने 1,69,343 ऑल्टो बेचीं जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1,75,996 इकाइयों की ब्रिकी थी.
कीमत में कोई अंतर नहीं
गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक ग्राहकों को वैगन आर के नए अवतार का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि मारुति इसकी धमाकेदार लॉन्चिंग करेगी. नई वैगनआर नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नया मॉडल मौजूदा कार से बड़ा होगा. इसमें स्पेस भी ज्यादा मिलेगा. कीमत में फेरबदल की संभावना कम है. इसकी लीक तस्वीरों से जाहिर होता है कि नई वैगन आर की स्टाइलिंग इंटरनेशनल और जापान में उपलब्ध मॉडल से बिल्कुल अलग होगी.
पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
कार का इंटीरियर भी काफी हद तक नया होगा. इसमें नया डेशबोर्ड, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है. यह उम्मीद और भी इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि हुंदई सेंट्रो में ऐसा ही इंफोटेंमेंट सिस्टम है. कार में ड्युल एयरबैग के साथ ही एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, चाइल्ड सीट फिटमेंट, स्पीड अलर्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर होंने की उम्मीद है.
कैसा होगा इंजन
नई वैगनआर के इंजन की बात करें तो पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें बदलाव की उम्मीद कम ही है. मौजूदा वैगनआर में 1-लीटर, 3-सिलिंडर के-सीरीज पेट्रोल इंजन है. इस इंजन की 67 Bhp पावर है और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है. नई कार में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. यह कार सीएनजी-पेट्रोल और एलपीजी-पेट्रोल फ्यूल इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी जा सकती है.