मारुति सुजुकी अपने पॉपुलर कार विटारा ब्रेजा को नए अवतार में पेश करेगी. कंपनी इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट को अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर सकती है. ऑटोकार की खबर के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza के फेसलिफ्ट वेरिएंट की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कंपनी ने नई दिल्ली में हुए साल 2016 के ऑटो एक्सपो में विटारा ब्रेजा का वर्ल्ड प्रीमियर किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का होगा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोड पर टेस्ट के दौरान चल रही ब्रेजा की एक फोटो को देखने से लगता है कि कंपनी ने कार के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. बताया जा रहा है कि इस बार फेसलिफ्ट वेरिएंट में विटारा ब्रेजा पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी. इसमें पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का होगा. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सरकार ने गाइडलाइन  के मुताबिक, इसमें डुअल एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) भी होगा. पेट्रोल इंजन में आने की वजह से यह सस्ते एसयूवी की चाहत रखने वाले कस्टमर को पसंद आएगी. 

माइलेज मिल सकता है इतना

पेट्रोल इंजन वाले इस विटारा ब्रेजा को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह शहर में 16 किलोमीटर और हाइवे पर 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. ऑटो कार इंडिया की खबर के मुताबिक, आने वाली नई विटारा ब्रेजा करेंट में चल रही डीजल वाली विटारा ब्रेजा को पेट्रोल इंजन से रिप्लेस करेगी. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में यह घोषणा की थी कि वह आने वाले उत्सर्जन नियम बीएस-6 की वजह से 1 अप्रैल 2020 से डीजल कारें बेचना बंद कर देगी.

(रॉयटर्स)

इन कारों से होगा सीधा मुकाबला

जब पेट्रोल इंजन वाली नई विटारा ब्रेजा यानी फेसलिफ्ट वेरिएंट बाजार में आएगी तो उसे ह्युंडई की वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिंद्राएक्सयूवी300 से सीधा मुकाबला करना होगा. नई विटारा ब्रेजा की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि यह 8 लाख से 11 लाख के बीच हो सकती है.