Maruti Suzuki BS6-2 Norms: देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि अब केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए BS-6 के दूसरे चरण को अनिवार्य करने के बाद अब कंपनी के सभी वाहन इन्हीं नियमों के तहत अपग्रेड किए जाएंगे. कंपनी ने बताया कि अब सभी वाहन कड़े उत्सर्जन मानकों (Emission Norms) के अनुरूप होंगे. कंपनी ने भारत चरण-छह (बीएस-छह) व्यवस्था के तहत उत्सर्जन नियमों का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से अपने सभी श्रेणी के वाहनों को उन्नत किया है.  

सभी सेगमेंट की कार को किया अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि सभी हैचबैक, सेडान, एमपीवी (बहु-उद्देश्यीय वाहन), एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) और वाणिज्यिक वाहन अब नये बीएस-छह के दूसरे चरण के वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन नियमन के अनुरूप होंगे. साथ ही यह ई-20 ईंधन यानी 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाले ईंधन के भी अनुकूल हैं. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 54 लाख से ज्यादा व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें राज्य सरकार के इस फैसले की वजह

बीएस-छह मानकों के दूसरे चरण का मुख्य आधार वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (रियल ड्राइविंग एमिशन) नियमन है. इसमें कहा गया है कि नया वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन अनुपालन व्यवस्था के तहत मारुति सुजुकी की कारों में उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली की वास्तविक समय पर निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक प्रणाली होगी. 

चालकों को सूचित करेगी RDE

यह किसी भी गड़बड़ी के मामले में चालकों को सूचित करेगी. मारुति की कार इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) प्रणाली से लैस होगी. इस प्रणाली से गाड़ी चलाते समय चालकों का प्रतिकूल परिस्थिति में भी कार पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रहता है. कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी सी वी रमन ने कहा कि मारुति सुजुकी में हम अपने वाहनों से उत्सर्जन को कम करने के लिए हमेशा नए उपाय कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter का सामने आया फर्स्ट लुक, एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में मचा सकती है धमाल, देखें तस्वीर

सरकार का नए बीएस-छह दूसरे चरण के मानदंडों को शामिल करने का कदम वाहनों से उनके पूरे जीवनकाल में उत्सर्जन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मारुति सुजुकी फिलहाल देश में 15 मॉडल बेचती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें