Maruti Suzuki to recall 166 Dzire Tour S vehicles: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि (Maruti Suzuki) की 166 Dzire Tour S कारों में एक तकनीकी खराबी देखने को मिली है. कंपनी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, 'वो अपनी 6 से 16 अगस्त के बीच मैनुफैक्चर हुई कारों को वापस बुलाएगी. इसमें कुल मिलकार 166 डिजायर टूर गाड़ियां है, जिनके सेफ्टी फीचर में दोष पाया गया है. बता दें कंपनी अपनी इन कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट (Airbag Control Unit) में आई खराबी के चलते उन्हें रिप्लेस करना चाहती है. इसलिए इन कारों को फ्री में रिपेयर करने के लिए वापस बुला रही है. 

इन बातों का ध्यान रखें कस्टमर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं कंपनी को संदेह है कि कुछ ही एयरबैग कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी हो, लेकिन ये चेक करके पता चलेगा की क्या ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं. तब तक के लिए कस्टमर्स से कंपनी ने रिक्ववेस्ट की है कि जब तक उनकी कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट (Airbag Control Unit) रिप्लेस नहीं हो जाते हैं, तब तक वो ड्राइव न करें. बता दें कंपनी प्रभावित हुए मॉडल्स को फ्री में रिपेयर करेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रिकॉल होने वाली गाड़ियों की लिस्ट

रिकॉल में शामिल हुए मॉडल्स में आपकी गांड़ी का नाम है या नहीं, इसका पता आप कंपनी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाकर लगा सकते हैं. साइट पर जाने के बाद कार मालिक को 'इम्प कस्टमर इंफो' सेक्शन पर जाना होगा. यहां पर अपनी गाड़ी का चेसिस नंबर भरकर जांच कर सकते हैं कि क्या उनके व्हीकल को भी इस रिकॉल में रखा गया है या नहीं. बता दें कि चेसिस नंबर गाड़ी की ID प्लेट पर एमए3 के बाद 14-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है जो आईडी प्लेट पर और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स में दिया होता है.