Maruti की सबसे छोटी SUV S-presso की डीटेल्स लीक, लॉन्च से पहले देखें फीचर्स
Maruti Suzuki: लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, एस-प्रेसो में 1000सीसी का इंजन लगा होगा. एस-प्रेसो कार वैसे क्विड से थोड़ी वजनदार होगी. क्विड का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 699 किलोग्राम है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) महीने के आखिर में अपनी सबसे छोटी एसयूवी लॉन्च करेगी. इसका नाम है S-Presso. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह एसयूवी मारुति ऑल्टो से भी छोटी होगी. इस नई कार से जुड़ी कुछ जानकारियां लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो गई हैं. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह कार सामने से क्विड जैसी है. लेकिन अभी मारुति सुजुकी ने कोई आधिकारिक जानकारी अबतक नहीं दी है.
गाड़ीवाड़ीडॉटकॉम के मुताबिक, यह कार चार वेरिएंट्स-Std, LXi, VXi और VXi+ में मिलेगी. एस-प्रेसो की ब्लैक कार के रीयर में ब्लैक बंपर होगा. टेल लैम्प के नीचे रिफ्लेक्टर लगे होंगे. कहा यह भी जा रहा है कि कार में स्टील व्हील होंगे, जिसमें कोई व्हील कवर नहीं होगा. लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार मारुति की सभी कारों के मुकाबले सबसे हल्की होगी.
नई एसयूवी S-Presso का वजन 726 किलोग्राम होगा. ऐसे में यह मारुति की ऑल्टो कार से भी हल्की होगी. आपको बता दें, ऑल्टो कार का वजन 730 किलोग्राम है. ऑल्टो में 800 सीसी का इंजन लगा है जबकि, लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, एस-प्रेसो में 1000सीसी का इंजन लगा होगा. एस-प्रेसो कार वैसे क्विड से थोड़ी वजनदार होगी. क्विड का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 699 किलोग्राम है.
एस-प्रेसो के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 3,565 एमएम होगी, जबकि चौड़ाई 1520 एमएम होगी. इसी तरह, कार की ऊंचाई 1,564 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम होगी. यह एसयूवी प्रदूषण मानक बीएस-6 पर बेस्ड होगी. बताया यह भी जा रहा है कि इसमें 5-स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स और एक ऑप्शनल ऑटो गियर शिफ्ट भी होगा.