मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को सुरक्षा फीचर्स के साथ अपनी हैचबैक कार इग्निस का 2019 संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम में कीमत 4.79 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है. नई इग्निस ड्राइवर के साथ वाली सीट में सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग प्रणाली समेत अन्य खूबियों से लैस है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए सुरक्षा नियमों के तहत, इस साल एक जुलाई से बनने वाली सभी यात्री वाहनों के लिए ये सुविधाएं अनिवार्य होंगी.

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने बताया कि यात्री सुरक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इग्निस में ज्यादा सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इग्निस के जेटा और अल्फा संस्करण में अब नए रूफ रेल्स की पेशकश की जा रही है.

Maruti Suzuki Ignis में नए फीचर्स-

सिल्वर रूफ रेल्स (ज़ेटा एंड अल्फा ट्रिम)

रिवर्स पार्किंग सेंसर (स्टेंडर्ड)

को-ड्राइवर सीट में सीट बेल्ट रिमाइंडर (स्टेंडर्ड)

हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम (स्टेंडर्ड)

नई इग्निस में 1.2 लीटर वाला K12 पेट्रोल इंजन दिया गया है. यहीं इंजन वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो में भी है. 1197 सीसी का चार सिलेंडर इंजन 113 एनएम पर टार्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युल गियरबॉक्स दिया हुआ है.

क्या है कीमत

वैरिएंट          एक्स-शोरूम कीमत (MT)      एक्स-शोरूम कीमत (AGS) 

सिग्मा                 4.79 लाख रुपये              -

डेल्टा                 5.40 लाख रुपये              5.87 लाख रुपये

ज़ेटा                   5.82 लाख रुपये              6.29 लाख रुपये

एल्फा                 6.67 लाख रुपये              7.14 लाख रुपये

पुरानी इग्निस से कीतमों की तुलना करें तो नई इग्निस का प्रत्येक मॉडल 12 से 15 हजार रुपये ज्यादा कीमत का है.