देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की 5,900 इकाइयों को वापस मंगा रही है. इन वाहनों के फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी है, जिसे कंपनी बदलेगी. मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी 26 अप्रैल 2018 से एक अगस्त के बीच बने 5900 सुपर कैरी वाहनों के फ्यूल फिल्टर में संभावित खराबी की जांच करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि मारुति के डीलर बुधवार से वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर देंगे और वाहनों की जांच कर खराब हिस्से को मुफ्त में बदला जायेगा. इससे पहले, मारुति ने अक्टूबर में फ्यूल पंप में खराबी को ठीक करने के लिये 640 सुपर कैरी वाहन वापस मंगाये थे.

ग्राहक भी अपने वाहन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके वाहन को जांच की जरूरत है या नहीं. वेबसाइट पर कस्टमर इन्फो टैब पर क्लिक कर वाहन का चेसिस नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको यह जानकारी मिल सकती है.

मारुति के इस रिकॉल से एक्सपोर्ट किए गए मॉडल पर भी प्रभाव पड़ सकता है. कंपनी दक्षिण अफ्रीका और तनजानिया में इन वाहनों का एक्सपोर्ट करती है.

(भाषा)