मारुति की पुरानी कारें अब और आसानी से मिल सकेंगी, कंपनी ने उठाया ये कदम
CAR: शोरूम को आधुनिक बनाए जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव, बेहतर उत्पाद और निर्बाध खरीदारी का अनुभव मिलेगा. भारत में तेजी से बढ़ रहा सेकेंड हैंड कार का बाजार.
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने पुरानी कारों की बिक्री के नेटवर्क का विस्तार किया है. कंपनी ने कहा कि अब उसके पास देश के 132 शहरों में 200 ऐसे आउटलेट हैं जो पुरानी कारों की बिक्री करते हैं. कंपनी ने 19 महीने पहले नए ब्रांड नाम और नई पहचान के साथ अपने ट्रू वैल्यू नेटवर्क को नए सिरे से पेश किया था. कंपनी की इस विस्तार से अब मारुति की पुरानी कारें और आसानी से और बेहतर दाम में मिल सकेंगी.
उपभोक्ताओं को मिलेगा बेहतर अनुभव
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर. एस. कलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता अपनी जरूरतों के लिये स्थापित कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के शोरूम को आधुनिक बनाए जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव, बेहतर उत्पाद और निर्बाध खरीदारी का अनुभव मिलेगा. कंपनी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के जरिये अपनी पुरानी कारों की बिक्री करती है.
फोटो - रॉयटर्स
पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा
भारत में पुरानी कारों की बिक्री में काफी तेजी आई है. खबरों के मुताबिक, इन गाड़ियों की बिक्री की संख्या अगले तीन से चार साल में दोगुना हो सकती है. पिछले कुछ वर्षों में, इस्तेमाल की गई कार बाजार अनुमानित 10-15% से अधिक सालाना आधार पर बढ़ी है. इस बाजार में अब कई कंपनियों ने कारोबार शुरू किया है.
(इनपुट एजेंसी से)