Maruti Suzuki Q1 Sales: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही (अप्रैल-जून) कंपनी में 2485 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. हालांकि इस दौरान कंपनी ने पहली तिमाही के दौरान हुई बिक्री को लेकर भी जानकारी दी. कंपनी ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी ने कुल 4.98 लाख यूनिट्स की बिक्री की. इस साल कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले अपनी सेल्स में 6.4 फीसदी का इजाफा देखा है. इसके अलावा इसी तिमाही की सेल्स की बात करें तो घरेलू बिक्री 4.34 लाख यूनिट्स रही और यहां 9.1 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. 

एक्सपोर्ट के मामले में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एक्सपोर्ट के मोर्चे पर 63218 यूनिट्स को बेचा. जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 69437 यूनिट्स को बेचा. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स की कमी की वजह से कंपनी को एक्सपोर्ट के मोर्च गिरावट देखने को मिली. 

इसके अलावा पेंडिंग कस्टमर ऑर्डर की बात करें तो ये संख्या 3.55 लाख यूनिट्स हैं. ये आंकड़ा तिमाही के अंत तक का है. कंपनी ने इन ऑर्डर को जल्दी पूरा करने की कोशिश कर रही है. इस तिमाही के दौरान, कंपनी ने 30845 करोड़ रुपए की नेट सेल्स की है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. वहीं पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 25286 करोड़ रुपए की नेट सेल्स की थी. 

सेगमेंट्स वाइज़ ऐसी रही परफॉर्मेंस

सेगमेंट        यूनिट्स बिकी

मिनी        40400

कॉम्पैक्ट        2,10,825

मिड साइज        3753

UVs        1,26,401

Vans         32676

LCV        8079

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?

कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 2485 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले 1013 करोड़ रुपए था. जून तिमाही में आय भी बढ़कर 32327 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 26500 करोड़ रुपए था. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि ऑटो कंपनी की आय 22% बढ़कर 32,326.94 करोड़ रुपए हो गई है. जोकि सालभर पहले 26,499.8 करोड़ रुपए थी. इसकी वजह वॉल्यूम ग्रोथ, प्राइस हाइक और प्रोडक्ट्स मिक्स रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें