पैसेंजर व्हीकल की देश की सबसे बड़ी निर्यातक मारुति सुजुकी ने बीते हफ्ते जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया. FY2024 की पहली तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा. कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. इस रिपोर्ट में कहा गया कि FY2023 में मारुति सुजुकी ने करीब 20  लाख यूनिट मैन्युफैक्चर किया. कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2031 तक इसे डबल करने की है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी वह 2.25 लाख यूनिट मैन्युफैक्चर करेगी.

खरखौदा प्लांट में 2025 से प्रोडक्शन होने की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मेगा मैन्चुफैक्चरिंग लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी खरखौदा स्थित प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 1 मिलियन यूनिट सालाना करेगी. फिलहाल यहां प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि 2025 तक यहां कामकाज शुरू हो जाएगा. शुरुआती क्षमता 2.5 लाख यूनिट सालाना की होगी. इसके अलावा एक नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खोला जाएगा. इसकी क्षमता भी 1 मिलियन यूनिट सालाना होगी. फिलहाल, इस प्लांट के लिए साइट आइडेंटिफिकेशन का काम चल रहा है. वर्तमान में हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर और गुजरात के SMG फेसिलिटी में मैन्युक्चरिंग हो रहा है.

FY2025 में आएगी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल

इलेक्ट्रिक व्हीकल की योजनाओं को लेकर कहा कि कंपनी अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल वित्त वर्ष 2024-25 में लाएगी. वित्त  वर्ष 2030-31 तक कंपनी की तरफ से 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में उतारे जाएंगे. कंपनी FY 2025-26 में अपना पहला इथेनॉल फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके अलावा कंप्रेस्ड बायोगैस से चलने वाली गाड़ी को लेकर भी तैयारी की जा रही है.

CNG प्रोडक्ट लाइन अप का हो रहा विस्तार

कंपनी हायब्रिड टेक्नोलॉजी को लेकर अग्रेसिव है. CNG प्रोडक्ट लाइन-अप का विस्तार किया जा रहा है. FY2023 की बात करें तो कंपनी ने जितने वाहन बेचे हैं, उनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल 15 फीसदी, हाइब्रिड व्हीकल 25 फीसदी, बायो-फ्यूल एंड कंनवेंशनल इंजन व्हीकल का योगदान 60 फीसदी है. 

फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल पर कंपनी का फोकस

FY 2030-31 में जब कंपनी की योजना 40 लाख यूनिट सालाना प्रोडक्शन की है तो उसमें 60 फीसदी हिस्सेदारी फ्यूल एफिशिएंट कंबस्टन इंजन यानी CNG, बायोगैस, फ्लेक्स फ्यूल, इथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल का होगा. केवल 15 फीसदी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी और 25 फीसदी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी.

कार बाजार 6 फीसदी की दर से ग्रोथ करने का अनुमान

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि 20 हजार यूनिट से 2 लाख यूनिट सालाना प्रोडक्शन तक पहुंचने में कंपनी को 40 साल लग गए. कंपनी की योजना 2031 तक 20 लाख यूनिट के एडिशनल कैपेसिटी को जोड़ने की है जो आसान नहीं होगा. कार बाजार के ग्रोथ को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में आने वाले समय में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद नहीं है. FY2031 तक यह बाजार 6 फीसदी की दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है. हालांकि, FY2024 में मारुति सुजुकी को बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है.

FY2031 तक 28 नए मॉडल लाने की योजना

FY2023 में कंपनी का निर्यात 2.59 लाख यूनिट रहा. FY2031 तक इसे 8 लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद  है. हरियाणा के खरखौदा में 2025 के मध्य तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है और इसकी क्षमता 2.5 लाख यूनिट सालाना होगी. उसके बाद हर साल इस तरह का प्लांट ऐड किया जाएगा. FY 2030-31 तक कंपनी 28 नए मॉडल लाने की योजना बनाई है.

SUV का  बाजार तेजी से बढ़ रहा है

उन्होंने कहा कि भारत में SUV का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. शुरुआती स्तर के छोटी कार बाजार की वृद्धि दर पूर्व स्तर तक पहुंचने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में कंपनी अब अपने उत्पादन संयंत्रों को पुनर्गठित कर रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें