मारुति सुजुकी की ये कार अब हुई और हाईटेक, जानें क्या-क्या हुए बदलाव
यह कार अब कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ बेहतर रूप में भी उपलब्ध है.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने CELERIO मॉडल को और अधिक आधुनिक तकनीक से लैस कर दिया है. कंपनी ने इस कार में रीयर पार्किंग सेंसर और ब्लूटूथ के साथ म्यूजिक सिस्टम को खास तौर पर जोड़ा है. इसके अलावा इस कार में अब आप रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग और सभी 4 पावर विंडो का अपग्रेड सिस्टम का लुत्फ ले सकेंगे. साथ ही यह कार अब कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ बेहतर रूप में भी उपलब्ध है.
कीमत
4.21 लाख रुपये दिल्ली एक्स शोरूम शुरुआती कीमत है सेलेरियो की
इंजन
इसमें 998 सीसी क्षमता का 3 सिलेंडर का इंजन है.
इसमें इलेक्ट्रिक टाइप एक्सलैटर पैडल है. यह 3500आरपीएम पर 90एनएम का टॉर्क पैदा करता है
शानदार है माइलेज
मारुति सुजुकी के विज्ञापन के मुताबिक, मारुति सेलेरियो की माइलेज भी अच्छी है. पेट्रोल इंजन में माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि, सीएनजी पर यह 31.76 किलोमीटर प्रति किलो देती है.
ये भी है खास
इसमें ऑटो गियर शिफ्ट सुविधा है
इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग
ईंधन टैंक की क्षमता 35 लीटर है
एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम
इनसे मिलती है टक्कर
हंडई ग्रांड आई10, टाटा टियागो, मारुति वैगनआर, मारुति इग्निस, फोर्ड फिगो, निसान माइक्रा