Maruti ने लॉन्च किया 'Super Carry' मिनी ट्रक, मिलेगा एडवांस K-Series ड्यूल जेट, जानें कीमत
Maruti Suzuki Super Carry Mini Truck: कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी कि BSE के पास फाइलिंग जमा करते हुए इसकी जानकारी दी. इस मिनी ट्रक का नाम है Super Carry.
Maruti Suzuki Super Carry Mini Truck: दिग्गज 4 व्हीलर कंपनी मारुति सुजुकी ने आज भारतीय बाजार में अपना एक नया और ज्यादा पावरफुल मिनी ट्रक लॉन्च किया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी कि BSE के पास फाइलिंग जमा करते हुए इसकी जानकारी दी. इस मिनी ट्रक का नाम है Super Carry. कंपनी ने इसे पहले के मुकाबले और भी ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशियंसी के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने बताया कि ये मिनी ट्रक उन लोगों के लिए बना है, जो अच्छी क्वालिटी और परफॉर्मेंस की वैल्यू करते हैं. कंपनी ने इस मिनी ट्रक में 1.2 लीटर का एडवांस के-सीरीज ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन दिया गया है.
Super Carry मिनी ट्रक में अपग्रेडेट इंजन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इस मिनी ट्रक में 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 6000 rpm पर 59.4 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 2900rpm पर 104.4 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक, ये मिनी ट्रक अपने सेगमेंट में बेस्ट है.
Super Carry मिनी ट्रक की कीमत
दिल्ली के एक्स-शोरूम की बात करें तो इस मिनी ट्रक की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपए है, जो 6.15 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में जो वेरिएंट्स शामिल हैं उनके नाम Gasoline Deck, Gasoline Cab Chassis variants, CNG Deck, CNG Cab Chassis शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें