Maruti Suzuki ने लॉन्च की बीएस-6 स्टेंडर्ड वाली Eeco S-CNG
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी का मिशन ग्रीन मिलियन लॉन्च किया था. बीएस-6 ईको की लॉन्चिंग भी इस मिशन का ही एक हिस्सा है.
Maruti Suzuki: सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने टूअर सेगमेंट को और मजबूत करने का फैसला किया है. कंपनी इस सेगमेंटके पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. कंपनी के कमर्शियल नेटवर्क में अव वाहनों की व्यापक टूर रेंज, जैसे टूर H1 (हैचबैक), टूर H2 (हैचबैक), टूर S(सेडान), टूर V(वैन) और टूर M(MPV) शामिल होंगी. इस कड़ी में मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन Eeco BS6 S-CNG लॉन्च की है.
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी का मिशन ग्रीन मिलियन लॉन्च किया था. बीएस-6 ईको की लॉन्चिंग भी इस मिशन का ही एक हिस्सा है. Maruti Suzuki Eeco को पहली बार जनवरी, 2010 में लॉन्च किया गया था. वैन सेगमेंट में मारुति की ईको ने 87 फीसदी मार्केट पर कब्जा किया हुआ है.
Maruti Suzuki ने अपनी हरित यात्रा एक दशक पहले सीएनजी व्हीकल्स लॉन्च करके शुरू की थी. यह कंपनी के पास ग्रीन व्हीकल्स की एक बड़ी रेंज हैं. कंपनी अब तक 10 लाख से अधिक ग्रीन व्हीकल्स बेच चुकी है. इनमें सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड व्हिकल्स शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Maruti Suzuki Eeco BS6 वैन सीएनजी गाड़ी है. और इसमें फैक्टरी फिट S-CNG किट है. मारुति सुजुकी की यह ईको 4 वेरिएंट में लॉन्च की गई है. EECO Cargo CNG वेरिएंट की कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है. ईको के 5 सीटर TOUR V AC CNG की कीमत 4,93,800 रुपये है. 5 सीटर एसी ईको (सीएनजी) की कीमत 495,100 रुपये तय की गई है और EECO Cargo CNG AC की कीमत 5.06 लाख रुपये है.