MARUTI के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, 37 साल में बेचीं 2 करोड़ कारें
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. कंपनी ने दो करोड़ यात्री वाहन बेचने की उपलब्धि हासिल की है.
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. कंपनी ने दो करोड़ यात्री वाहन बेचने की उपलब्धि हासिल की है.
कंपनी के मुताबिक मारुति को 37 साल से कम समय में यह उपलब्धि हासिल हुई है. Maruti ने 14 दिसंबर, 1983 को अपनी पहली कार बेची थी. वह कार थी मारुति 800. कंपनी के मुताबिक उसने पहले 1 करोड़ कारों की बिक्री 29 साल में पूरी की.
कंपनी के MD और CEO केनिचि आयुकावा ने बताया कंपनी ने अगली एक करोड़ कारें 8 साल में ही बेच डालीं. सभी हम इस नए कीर्तिमान से उत्साहित हैं. यह उपलब्धि हासिल करना डीलरों और कंपनी के स्टाफ के लिए शानदार प्रोत्साहन है.
जी बिजनेस Live TV देखें यहां
कंपनी ने आने वाले समय की योजना के तहत भारत स्टेज-6 (BS-6) के अनुकूल वाहनों को पेश करने के साथ ही कारखाने में ही CNG किट लगे वाहन और स्मार्ट हाइब्रिड वाहन भी बाजार में उतारा है. कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की भी योजना बना रही है.