Maruti, Hyundai और Tata Motors के लिए कैसा रहा दिसंबर, जानें इन कंपनियों के ऑटो सेल्स नंबर
Maruti Vs Hyundai Vs Tata Motors December Sales: पैसेंजर व्हीकल में सेल्स के मामले में टॉप 3 कंपनियों Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए है.
Maruti Vs Hyundai Vs Tata Motors December Sales: दिसंबर महीने के लिए ऑटो कंपनियों की बिक्री कैसी रही, इसके लिए कंपनियों ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी करने शुरू कर दिए हैं. पैसेंजर व्हीकल में सेल्स के मामले में टॉप 3 कंपनियों Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए है. हर बार की तरह मारुति सुजुकी ने दिसंबर में ज्यादा यूनिट्स बेचे हैं. बता दें कि नया साल शुरू होते ही अब ऑटो कंपनियां दिसंबर के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर रही हैं.
Maruti की बिक्री कैसी रही?
दिसंबर में कुल PV बिक्री 1.37 Lk यूनिट्स की रही. कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1.39 लाख से घटकर 1.37 लाख यूनिट्स रही. कुल PV बिक्री 1.37 Lk यूनिट जबकि 1.44 लाख का अनुमान का था. CY23 में 20 Lk से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई और एक्सपोर्ट 21,796 से बढ़कर 26,884 यूनिट (YoY) का रहा. घरेलू PV बिक्री 1.17 LK से घटकर 1.10 Lk यूनिट रही.
Hyundai की सेल्स कैसी है?
Hyundai ने भी दिसंबर में जबरदस्त ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी किए. कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 56,450 यूनिट्स को बेचा. इसमें 42,750 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची और 13,700 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया. कैलेंडर ईयर की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2023 तक पूरे साल 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की. साल दर साल का आंकड़ा देखें तो कंपनी की कुल बिक्री में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और एक्सपोर्ट में 10 फीसदी की तेजी है.
Tata Motors की बिक्री पर डालें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 76,138 यूनिट्स की रही. दिसंबर में घरेलू बिक्री 4% बढ़कर 76,138 यूनिट रही और दिसंबर में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 1% बढ़कर 34,180 यूनिट्स रही. कुल CV बिक्री 34,180 यूनिट (32,468 का अनुमान) और घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 43,675 यूनिट (40,708 का अनुमान) रही. इसके अलावा घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल कीे बिक्री 40,043 से बढ़कर 43,675 यूनिट रही.
05:20 PM IST