2018 में कुल मिलाकर 2.5 लाख व्हीकल्स किए गए रिकॉल, Maruti सहित दिग्गज कंपनियां हैं इनमें शामिल
व्हीकल रिकॉल के मामले में 2018 ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहतर नहीं रहा. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि कार और बाइक बनाने वाली कंपनियों ने 2018 में कुल मिलाकर 2.5 लाख वाहन रिकॉल किए है जो 2017 की तुलना में तीन गुणा अधिक है.
व्हीकल रिकॉल के मामले में 2018 ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहतर नहीं रहा. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि कार और बाइक बनाने वाली कंपनियों ने 2018 में कुल मिलाकर 2.5 लाख वाहन रिकॉल किए है जो 2017 की तुलना में तीन गुणा अधिक है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, ऑटो कंपनियों ने 2017 में 80,000 से ज्यादा व्हीकल्स रिकॉल किए थे. रिकॉल की संख्या 2018 की तिमाही में ही 2017 की कुल रिकॉल की संख्या को पार कर गई थी.
Maruti Suzuki ने सबसे ज्यादा वाहन किए रिकॉल
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने 2018 में सबसे ज्यादा 61,305 कारें रिकॉल की. इनमें 26 दिसंबर को रिकॉल की गई 5,900 मिनी ट्रक सुपर कैरी भी शामिल है. इसके बाद नंबर है होंडा कार्स इंडिया का जिसने 30,124 कारें रिकॉल की. मर्सडीज बेंज ने भी 2018 के दौरान 18,976 कारें रिकॉल की हैं. मारुति सुजुकी ने साल के दौरान स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और सियाज को रिकॉल किया था. लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने ए क्लास, बी क्लास, सी क्लास, एस क्लास, जीएलए, सीएलए और जीएलसी को रिकॉल किया था.
रिकॉल की क्या थी वजह?
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर रिकॉल कंपनियों ने एयरबैग्स की खामियों, चलती कार में न्यूट्रल गियर का फंसना और अधिक स्पीड में कार पर नियंत्रण न रहने की वजह से किया था. एयरबैग्स की खामी, स्टीयरिंग की खराबी और गाड़ी में आग लगने की संभावना से गंभीर चोट के अलावा ड्राइवर की मौत तक हो सकती है. मर्सडीज की ज्यादातर कारों में एयरबैग्स की खामी समाने आई थी.
कावासाकी ने रिकॉल की 140 Ninja ZX-10R बाइक्स
जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाबी ने 140 Ninja ZX-10R और इसके वेरिएंट्स को रिकॉल किया था. इसमें गियरबॉक्स की समस्या थी जिसे ठीक नहीं किया जाता तो ड्राइवर का नियंत्रण बाइक से खो सकता था. इसी तरह होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 56,194 टू-व्हीलर्स को रिकॉल किया था. इनमें ग्रेजिया, एक्टिवा 125 और एविएटर जैसे वाहन शामिल थे. इनके फ्रंट फॉर्क का बोल्ट कुछ ज्यादा ही टाइट थे.
Honda ने रिकॉल की 22,834 कारें
2018 के दौरान होंडा कार्स इंडिया ने 22,834 कारें रिकॉल की थीं. इनमें एकॉर्ड, जैज और सिटी कारें शामिल हैं. इसके फ्रंट पैसेंजर एयरबैग इन्फ्लेटर में खामी थी जिसे दुरुस्त करने के लिए रिकॉल किया गया.