देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने जनवरी से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की उत्पादन में इनपुट लागत बढ़ने के चलते गाड़ियों के दाम बढ़ाए गए हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितम्बर में कंपनी ने किया था ये ऐलान

Maruti Suzuki ने अपनी गाड़ियों के दामों में 25 सितंबर को कमी की थी. कुछ मॉडल आल्टो 800, आल्टो k10, स्विफ्ट, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, dzire डीजल, विटारा brezza की कीमत 5000 रुपए तक कम की गई थी. केंद्र सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती करके ऑटो कंपनियों को राहत दी गई थी. इसी के चलते दामों में  कमी की गई थी.

नवम्बर में घटी बिक्री

मारुति सुजुकी की कीमत में कटौती का फायदा फेस्टिवल सीजन की बिक्री के दौरान भी दिखा, कंपनी की अक्टूबर माह की बिक्री में बढ़त देखी गई. लेकिन नवम्बर महीने में बिक्री में गिरावट देखी गई.

मारुति ने बेची एक करोड़ गाड़ियां

मारुति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा के मुताबिक कंपनी ने पहली एक करोड़ गाड़ियां 29 साल में बेची. लेकिन अगली एक करोड़ गाड़ियां सिर्फ 08 साल में बेच लीं. ये कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है. कंपनी ने 14 दिसम्बर 1983 को भारत में अपनी पहली गाड़ी बेची थी.